बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों की छुट्टी कटौती के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सीएम नीतीश का पुतला जलाया गया. बीजेपी में इस बात को लेकर भी गुस्सा है कि मुसलमानों के त्योहार में सरकार शिक्षकों की छुट्टी की मंजूरी दी. मगर, हिंदुओं के कई त्योहारों में छुट्टी की कटौती की गई. जन्माष्टमी और रक्षाबंधन में छुट्टी नहीं दी गई.
सीएम नीतीश के पुतला दहन के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि नीतीश छुट्टी की कटौती कर शरिया कानून लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसे भारतीय जनता पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. बिहार सरकार बच्चों की पढ़ाई के नाम पर शिक्षकों की छुट्टी में कटौती कर हिंदू बच्चों को संस्कृति से दूर करने का षड्यंत्र रच रही है.
'मुस्लिम पर्व की छुट्टी में कटौती की हिम्मत नहीं'
गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार सरकार सनातन और संस्कृति को खत्म करने के लिए इस तरह की नीति लाई है. बिहार सरकार में हिम्मत नहीं है कि मुस्लिम पर्व की बड़ी छुट्टी में कटौती कर सके. हिंदू जातियों में विभक्त है और हिंदू वोट बैंक नहीं है. इसलिए सनातन धर्म पर हमला कर इस तरह का कानून ला रहे हैं. जिस दिन हिंदू एकजुट हो जाएगा, इस तरह का कानून बिहार सरकार को खत्म करना होगा.
'सनातन धर्म और संस्कृति पर हमला'
गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में जब लालू प्रसाद का राज्य था तो यहां सिमी का ऑफिस हुआ करता था. अब नीतीश कुमार का शासन है तो पीएफआई का ऑफिस चल रहा है. छुट्टी में कटौती शिक्षकों की छुट्टी में कटौती नहीं है, बल्कि बिहार के सनातन धर्म और संस्कृति पर हमला है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बता दें कि नगर थाना चौक से डीएम ऑफिस तक पुतला के साथ जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में गिरिराज सिंह, विधायक कुंदन कुमार, पूर्व राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार के साथ भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.