बिहार की नीतीश सरकार शराबबंदी पर अब फिल्म बनाने की तैयारी में है. राज्य सरकार शराबबंदी पर जनचेतना के लिए इस फिल्म को गांव-गांव दिखाने की योजना बना रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की जनता से इस अभियान में पूर्ण सहयोग की अपील की है.
बुधवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ऑडिटोरियम में जीविका समूह द्वारा आयोजित मद्य निषेध कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा, 'हमारी सरकार जल्द ही शराबबंदी पर फिल्म बनाकर गांव-गांव में दिखाएगी. शराबबंदी से बिहार में कुल संज्ञेय अपराधों में 17.08 फीसदी की कमी आई है. लोगों से अपील है कि वह इस ओर पूर्ण सहयोग करें. इससे राज्य का भला होगा. सूबे में अपराध कम हो रहा है.'
'अब बरात में शराब पीकर नाच नहीं होता'
सीएम ने कहा कि पहले राज्य में हर जगह कोलाहल और हंगामा होता था. लेकिन आज गांव और शहरों के वातावरण में पूर्ण शांति है. झगड़ा, कोलाहल, हंगामा और मारपीट अब शाम होते ही नहीं शुरू होती है. उन्होंने कहा, 'बारातों में लोग अब शराब पीकर नहीं नाचते हैं और न ही शराब पीकर लहरियाकट बाइक चलाते हैं. शराबबंदी से अपराधों में काफी कमी आई है और सड़क दुर्घटना में भी कमी आई है.
'शराब की भट्ठी देखते ही तोड़ दें'
अपने चिर-परिचित अंदाज में नीतीश ने कहा कि महिलाएं जहां भी शराब भट्ठी देखें, उसे तोड़ दें. सरकार इसमें पूर्ण सहायता करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, 'आप लोगों के द्वारा दी गई सूचना पर कार्रवाई की जा रही है. हर थाने से लिखवा लिया गया है कि उस थाना क्षेत्र में गड़बड़ी नहीं होगी. अगर किसी थाना क्षेत्र में गड़बड़ी होती है तो थाना प्रभारी पर कार्रवाई तो होगी ही, दस साल तक थाना नहीं मिलेगा.'