scorecardresearch
 

बाहुबली आनंद मोहन की बेटी की हुई शादी, आशीर्वाद देने पहुंचे CM नीतीश और पप्पू यादव सहित कई नेता

बाहुबली नेता आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी में जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे. नवविवाहित जोड़े ने पैर छूकर नीतीश का आशीर्वाद लिया है. वहीं, नीतीश के अलावा बीजेपी सहित अन्य पार्टियों के नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.

Advertisement
X
जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव हुए सुरभि आनंद की शादी में शामिल.
जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव हुए सुरभि आनंद की शादी में शामिल.

पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी बुधवार को राजहंस से हो गई. दोनों को आशीर्वाद देने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव सहित अन्य पार्टियों के नेता भी पहुंचे. नीतीश बुधवार शाम करीब 7.15 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे. सुरभि आनंद और उनके पति राजहंस ने नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. 

Advertisement

सीएम के अलावा शादी के कार्यक्रम में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी भी पहुंचे थे. सभी की मुलाकात आनंद मोहन और उनकी पत्नी लवली आनंद से भी हुई और इनके बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई. 

सुरभि और राजहंस को आशीर्वाद देते हुए सीएम नीतीश.
सुरभि और राजहंस को आशीर्वाद देते हुए सीएम नीतीश.

यह लोग भी हुए शादी में शामिल 

शादी में वर और वधू को आशीर्वाद देने कई नेता पहुंचे. पक्ष के साथ-साथ बीजेपी के विधायक नीरज कुमार बबलू भी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि आनंद मोहन से उनकी सालों पुरानी रिश्तेदारी हैं. आनंद मोहन जब भी जेल से बाहर आते हैं, तो नीरज उनसे जाकर मुलाकात करते हैं. 

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और मंत्री शीला भी सुरभि और राजहंस की शादी में शामिल हुए. वहीं, इस शादी में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे. वैस ही हुआ भी. शादी कार्यक्रम में करीब 15 हजार से भी ज्यादा लोग पहुंचे हैं.

Advertisement
शादी समारोह में पहुंचे पप्पू यादव.
आनंद मोहन और पप्पू यादव एक साथ.

सभी बाराती शाकाहारी, फिर भी बना 50 क्विंटल नॉनवेज

पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी में आने वाले सभी बाराती शाकाहारी हैं. उनके लिए वेज खाने की व्यवस्था की गई है. इसमें इंडियन और कॉन्टिनेंटल डिश शामिल है. फिर भी मेहमानों के लिए करीब 25 क्विंटल मटन, 15 क्विंटल चिकन और 10 क्विंटल मछली बनाई गई है. साथ ही मिठाई में भी गुलाब जामुन, रसगुल्ला, रसमलाई, इमरती, मूंग दाल का हलवा समेत 10 अलग-अलग प्रकार के व्यंजन हैं.

सुरभि मोहन.
सुरभि मोहन.


निजी फार्म में हो रही है शादी

आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी राजधानी पटना के बैरिया इलाके एक निजी फार्म में हो रही है. ये फार्म देखने में वाकई शानदार है. इसके अंदर एक आईलैंड है, जिसके चारों तरफ कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं. इसी आईलैंड पर सुरभि आनंद की शादी के मंडप बनाए गए हैं.

इस आईलैंड की क्षमता करीब 20 हजार से अधिक लोगों की है. शादी के लिए फार्म को पिछले 15 दिन से तैयार किया जा रहा था. आईलैंड के मालिक विक्रम आदित्य कहते हैं कि ये आईलैंड इतना खूबसूरत है कि इसे अलग से सजाने की कोई जरूरत नहीं है.

शादी के लिए पैरोल पर हैं आनंद मोहन

Advertisement

बिहार के बाहुबली नेता और सहरसा के पूर्व सांसद आनंद मोहन भी अपने बेटी की शादी के लिए पैरोल पर बाहर हैं. आनंद मोहन गोपालगंज के डीएम कृष्णैया हत्याकांड में बिहार की कटिहार जेल में आजीवन कैद की सजा काट रहे हैं. इससे पहले बेटी सुरभि आनंद की रिंग सेरेमनी में भी शामिल होने के लिए वह बीते साल नवंबर में पैरोल पर जेल से बाहर आए थे.

(रिपोर्ट - अनिकेत कुमार)

Advertisement
Advertisement