scorecardresearch
 

कोरोनाः अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, प्रखंड में एम्बुलेंस... तीसरी लहर से निपटने के लिए ये है बिहार का प्लान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 350 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के हर प्रखंड में 2 एम्बुलेंस देने का लक्ष्य रखा गया है.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम ने 350 एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी
  • पटना में शुरू हुआ सीएनजी बस का परिचालन

कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बिहार सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 350 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के हर प्रखंड में 2 एम्बुलेंस देने का लक्ष्य रखा गया है. अक्टूबर तक और एम्बुलेंस आ जाएगी. सीएम ने ये भी आश्वस्त किया कि ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी.

Advertisement

सीएम नीतीश ने कहा कि हर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का प्रबंध किया जा रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि इन एम्बुलेंस का उपयोग केवल कोरोना मरीजों के लिए ही नहीं, बल्कि सड़क हादसों में घायल हुए लोगों को भी जल्दी हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में सड़के अच्छी हो जाने की वजह से हादसे भी बढ़े हैं. सीएम ने कहा है कि बिहार में 534 प्रखंड हैं. इस हिसाब से 1068 एम्बुलेंस की जरूरत है. 350 एम्बुलेंस सड़क पर आ गई है बाकी अक्टूबर तक आ जाएंगी.

वहीं, इस संबंध में परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि एम्बुलेंस सेवा से लोगों को रोजगार मिलेगा. ड्राइवर खुद इसका मालिक होगा. राज्य सरकार की ओर से अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के लिए दो लाख अनुदान भी दिया जाएगा. किसी सड़क हादसे से संबंधित मरीज को चालक अस्पताल पहुंचाता है तो उसका किराया राज्य सरकार देगी.

Advertisement

पटना में सीएनजी बसों का परिचालन शुरू

पटना में सीएनजी बस का परिचालन शुरू
पटना में सीएनजी बस का परिचालन शुरू

पटना के पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण कम करने के लिए 50 सीएनजी बसों का परिचालन भी शुरू हो गया है. ये बसें नगर सेवा में चलेंगी. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए 25 इलेक्ट्रिक बस पहले से ही पटना में चल रही हैं. पटना में चल रही बाकी नगर सेवा बस को सीएनजी में जल्दी तब्दील कर दिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement