बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीएम बनने की महत्कांक्षा को अभी पंख लगने शुरू भी नहीं हुए कि राज्य में एक दूसरी महत्वकांक्षा की जुंबिश शुरू हो गई है. उनके डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम के समांतर पोजिशनिंग शुरू कर दी है. खास बात यह है कि इस बीच अखबरों में डिप्टी सीएम के मंत्रालयों के विज्ञापन से नीतीश का चेहरा भी गायब हो गया है.
पटना के सभी अखबारों में डिप्टी सीएम के मंत्रालय पथ निर्माण विभाग का विज्ञापन सुर्खियां बटोर रहा है. पिछले दो दिनों में लगातार छप रहे इन विज्ञापनों से नीतीश कुमार की तस्वीर का नदारद है. इन विज्ञापनों में सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री के सपनों का तो जिक्र है, लेकिन सिर्फ तेजस्वी की तस्वीर पूरे पन्ने पर छापी गई है. जाहिर तौर पर यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि तेजस्वी यादव अपने बदौलत बिहार की तस्वीर बदल रहे हैं.
राज्य से बाहर हैं नीतीश
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी के नए तेवर राज्य की राजनीति में कौतूहल का विषय बन गया है. दिलचस्प बात यह भी है कि नीतीश खुद इस वक्त राज्य से बाहर हैं. वह इन दिनों केरल के चुनावी दौरे पर हैं, जिसके बाद वह बनारस की दो दिनों की राजनीतिक यात्रा करेंगे. वहां वे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ गंगा आरती में शामिल होंगे.
तेजस्वी ने दिया SC के आदेश का हवाला
तेजस्वी इस फोटो के पीछे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दे रहे हैं. वह कहते हैं, 'विपक्ष इसमें भले ही मुद्दा ढूंढे, लेकिन ये सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मुताबिक है. जिसमें कहा गया है कि सीएम की तस्वीर उनके कार्यक्रम में होगी और मंत्रियों की तस्वीर मंत्रियों के कार्यक्रम में. जब सीएम रहेंगे तो उनकी तस्वीर होगी. इसमें विपक्ष नाहक की विवाद देख रहा है.'
नीतीश बाद जगह भरने की तैयारी
हालांकि राजनीतिक विश्लेषक यह मानकर चल रहे हैं कि तस्वीर के बहाने असल मकसद नीतीश के बाद राज्य में खाली माइंडस्पेस को भरना है. नीतीश कुमार की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा के बाद राज्य के नए नेतृत्व को लेकर चर्चा आम हो गई है. समझा जा रहा है कि ऐसे में मौके को भांपते हुए लालू ने तेजस्वी के लिए पोजिशनिंग और ब्रांडिंग शुरू कर दी है.
विज्ञापन की पुरानी रंजिश
बिहार में अखबारों में छप रहे विज्ञापन को दोनों नेताओं के बीच बढ़ रहे विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है. पिछले कई मौकों पर तस्वीर की वजह से दोनों नेताओं में खटास पैदा हो गई थी. पटना के एक बड़े सरकारी अस्पताल के कार्यक्रम में तेजप्रताप की तस्वीर नहीं होने से जब मंत्री ने अपना कार्यक्रम रद्द किया, तो पूरा कार्यक्रम ही रद्द करना पड़ा. जबकि पटना साहिब महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर जब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं छपी तो उन्होंने खुद को क्रार्यक्रम से अलग कर लिया. जानकार मानते हैं कि नीतीश कुमार की राष्ट्रीय महत्वकांक्षा को लालू प्रसाद अपने लिए मौके में बदल देना चाहते हैं.
समर्थन के बदले वसूल तो नहीं
बता दें कि लालू पहले ही नीतीश को प्रधानमंत्री प्रत्याशी के रूप में लिए समर्थन दे चुके हैं. वह कह चुके हैं, 'छोटा भाई अगर पीएम बने तो बड़े भाई को खुशी ही होगी.' जाहिर है कथित तीसरे मोर्चे के पीएम प्रत्याशी के रूप में नीतीश के नामकरण के बदले लालू कुछ तो कीमत वसूलेंगे ही. तेजस्वी की ब्रांडिंग सिर्फ विज्ञापनों तक सीमित नहीं है. वह लगातार सड़क से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास भी कर रहे हैं.
जेडीयू को नहीं दिख रही समस्या
जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक कहते हैं, 'मीडिया इसमें कुछ ज्यादा ही ऐंगल देख रहा है. किसी ऐंगल को देखने की जरूरत नहीं है. देखिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार कोई भी मंत्री, मुख्यमंत्री के आदेश क बाद ही अपनी तस्वीर लगा सकता है. यह साफ है, इस मामले में भी नीतीश कुमार के आदेश के बाद ही ऐसा हुआ होगा.'
बीजेपी ने कहा- बढ़ रही है खाई
उधर, बीजेपी इसे लालू और नीतीश के बीच बढ़ती खाई के रूप मे देख रहे हैं. पार्टी नेता नंदकिशोर यादव के मुताबिक अखबारों में विज्ञापन में एक-दूसरे को काटने का ये कोई पहला मामला नहीं है. वह कहते हैं, 'इससे पहले भी जब मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ तेजस्वी की फोटो नहीं लगाई गई तो तेजस्वी उस कार्यक्रम में नहीं गए. स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप की फोटो नहीं लगी तो कार्यक्रम ही रद्द करना पड़ा, ये भी उसी कड़ी का हिस्सा है.