बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक बार फिर एंग्री मैन चेहरा मंगलवार को देखने को मिला, जब बिहार विधान परिषद में बिजली के हालात पर बयान देते समय आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह उन्हें बार-बार टोकते नजर आए. नीतीश कुमार जब बिजली को लेकर अपनी बातें रख रहे थे, तो उन्हें सुनील कुमार सिंह का लगातार टोकना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने बिस्कोमान का हिसाब किताब कराने की चेतावनी दे डाली, जिसके चेयरमैन सुनील कुमार सिंह हैं.
नीतीश कुमार और सुनील कुमार सिंह के बीच टकराव की स्थिति तब पैदा हुई जब मुख्यमंत्री ने विधान परिषद में दावा किया कि बिहार के हर घर में सरकार ने बिजली पहुंचा दी है. इसी बीच सुनील कुमार सिंह ने नीतीश कुमार को जवाब देते हुए कहा कि बिहार में बिजली का दर सबसे ज्यादा है. इसके बाद नीतीश कुमार सुनील कुमार सिंह पर भड़क गए और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का बिना नाम लिए हुए उन्होंने इशारों इशारों में उन पर तंज कसा.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि “फोन-वोन आएगा ना जेलवे से, बड़ाई-वरायी होगा आपका जेलवे से. चिंता मत करिए. हम समझ रहे हैं. आप जो बिचवा में बोल रहे हैं. इसलिए बोल रहे हैं ताकि ये ना बात फैल जाए, कि हम चुप चाप बैठे हुए थे" इसके बाद भी सुनील कुमार सिंह ने नीतीश कुमार को टोकना बंद नहीं किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बिस्कोमान की जांच कराने की चेतावनी दे डाली.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि “इनके संस्थान के बारे में भी आप लोग बढ़िया से हिसाब किताब करिएगा.” बता दें कि सुनील कुमार सिंह काफी लंबे समय से बिस्कोमान के चेयरमैन हैं. यह संस्था बिहार के किसानों को खाद और बीज मुहैया करवाती है.