scorecardresearch
 

नीतीश कुमार बोले- बिहार में जंगलराज नहीं, कानून का राज है

नीतीश ने कहा, 'मैं किसी ऐसे पुलिस अधिकारी को बर्दाश्त नहीं करूंगा जो अपराध के बारे में बताए जाने के बावजूद अपराधियों पर कार्रवाई नहीं करेगा. सरकार ऐसे पुलिस अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.'

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, बिहार में कानून का राज है और राज्य में कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है. उन्होंने विपक्ष के इस आरोप को गलत बताया कि बिहार में 'जंगलराज' लौट रहा है.

नीतीश ने कहा कि पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ पूरे राज्य में कार्रवाई शुरू कर दी है. 'किसी भी अपराध' को समूची कानून व्यवस्था से जोड़ देना उचित नहीं है.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम अपराधों में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम किसी को नहीं छोड़ेंगे.' उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसी भी कीमत पर राज्य में कानून का राज बनाए रखेगी. देश और दुनिया में अपराध होते रहते हैं. जिस बात का महत्व है वह है इनके खिलाफ कार्रवाई.

नीतीश ने कहा, 'मैं किसी ऐसे पुलिस अधिकारी को बर्दाश्त नहीं करूंगा जो अपराध के बारे में बताए जाने के बावजूद अपराधियों पर कार्रवाई नहीं करेगा. सरकार ऐसे पुलिस अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.'

Advertisement

सीएम ने लोगों से अपील की कि अगर उन्हें कोई धमकाए या अवैध वसूली की मांग करे तो इसकी जानकारी पुलिस को दें और पुलिस से सहयोग करें. विपक्षी बीजेपी और उसके सहयोगी आरोप लगा रहे हैं कि नवंबर 2015 में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार के गठन के बाद से बिहार जंगलराज की तरफ बढ़ा है.

Advertisement
Advertisement