बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीम लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
सीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि लालू यादव जल्द स्वस्थ हों. हम तो पहले भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते थे, लेकिन उनको देखने वाले ने मेरे बारे में क्या-क्या कह दिया था. तब से हमने भी कहा कि अब हम अखबार से ही जानकारी ले लेंगे. अब तो अखबार से ही जानकारी मिल जाती है.
बता दें कि लालू यादव को रांची के रिम्स से शनिवार को एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली लाया गया था. बताया जा रहा है कि उनके फेफड़ों में पानी जम गया है, जिसके इलाज के लिए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.
इस बीच, लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर उनके समर्थक भी चिंतित हैं. कई समर्थक एम्स भी पहुंच गए. ऐसे में आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को एम्स में भीड़ न लगाने की अपील करनी पड़ी.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'राजद के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं से अपील है कि लालू प्रसाद को सघन चिकित्सकीय देखभाल की ज़रूरत है अतः किसी भी स्थिति में AIIMS में भीड़ ना लगाए. अभी किसी से मिलने की अनुमति नहीं है. कृपया आप जहां हैं वहीं से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें.'
लालू यादव को एम्स के कार्डियो न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया है. तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू यादव को सघन चिकित्सकीय देखभाल की जरूरत है. फिलहाल उनसे किसी को मिलने की इजाजत नहीं है.