scorecardresearch
 

बिहारः सीएम नीतीश की अपील- कोरोना बढ़ रहा है, कुछ वक्त के लिए शादी टाल दें

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर 15 मई तक लॉकडाउन है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को लोगों से अपील करते हुए कुछ वक्त के लिए शादियां टालने को कहा है.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो-PTI)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन है
  • सीएम की अपील, शादी टाल दें

बिहार में संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बिहार उन राज्यों में है जहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. ऐसे में बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन भी लगा दिया गया है. लॉकडाउन में शादी-विवाह करने की छूट तो है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने कुछ वक्त के लिए शादी टालने की अपील की है. 

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा, "कोरोना महामारी से लोगों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार तत्परता के साथ जरूरी कदम उठा रही है. कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जनहित में आज से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने जैसा कठिन निर्णय भी लेना पड़ा है. कृपया गाइडलाइंस का पालन कर कोरोना से मुक्ति के प्रयास में सहयोग करें.

उन्होंने शादी टालने की अपील करते हुए कहा, "कोरोना से उत्पन्न अभूतपूर्व संकट की घड़ी में प्रदेशवासियों से आग्रह है कि शादी-विवाह जैसे खुशी के सामाजिक आयोजन, जिनमें कई जगहों के लोग जुटते हैं, को यदि कुछ समय के लिए स्थगित कर दें, तो कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी. यह आपके परिवार और समाज के हित में होगा."

हालांकि, बिहार में लॉकडाउन में शादी-विवाह करने की इजाजत है. गाइडलाइन में तमाम पाबंदियों के बीच बिना बैंड बाजे के शादी करने की अनुमति भी है. शादी से 3 दिन पहले पुलिस की अनुमति से 50 की संख्या में लोग उपस्थित होकर शादी कर सकते है.

Advertisement

कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महामारी की इस घड़ी में मरीजों से मनमाना पैसा वसूलने वाले प्राइवेट एम्बुलेंस और ब्लैक में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि पता लगाएं कि कौन कौन से दुकानदार ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं. उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

दरअसल, महामारी के इस दौर में कुछ लोग गलत फायदा उठा रहे हैं. बाजार में 70-70 हजार रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचे जा रहे हैं.  रेमडेसिविर का भी यही हाल है. एम्बुलेंस वाले भी थोड़ी दूरी के लिए हजारों रुपये मांग रहे हैं. सीएम ने इन पर लगाम लगाने और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम ने ऑक्सीजन कैपेसिटी बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बेड्स की संख्या बढ़ाने को भी कहा है.

सीएम के 5 बड़े निर्देशः

  • ऑक्सीजन की जरूरतों का आकलन कर ऑक्सीजन जेनेरेशन कैपिसिटी को बढ़ाने के लिए तेजी से काम करें. ऑक्सीजन जेनेरेशन के लिए रिफिलिंग प्लांट, बॉटलिंग प्लांट, टैंकर आदि की व्यवस्था के लिए जरूरी कदम उठाएं. इसके लिए सरकार राशि उपलब्ध कराएगी.
  • सरकारी मेडिकल अस्पतालों में बेड्स की संख्या और बढ़ाई जाए.
  • मरीजों को दवा और ऑक्सीजन की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित कराना है ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो. रेमडेसिविर और ऑक्सीजन सिलेंडर बाजार में बेचने वाले धंधेबाजों पर नजर रखें और कड़ी कार्रवाई करें.
  • मरीजों से मनमाना चार्ज वसूलने पर प्राइवेट एंबुलेंस वालों पर कार्रवाई की जाए.
  • स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस की संख्या और बढ़ाये.

 

Advertisement
Advertisement