scorecardresearch
 

नीतीश का पीएम मोदी पर तंज, कहा-मां गंगा अपने खोए बेटे को ढूंढ रही है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली और कहा कि गंगा मैया अपने खोए हुए बेटे को ढूंढ़ रही है.

Advertisement
X
अविरल गंगा पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर तंज कसा
अविरल गंगा पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर तंज कसा

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली और कहा कि गंगा मैया अपने खोए हुए बेटे को ढूंढ़ रही है.

दरअसल, मौका था बिहार सरकार द्वारा आयोजित अविरल गंगा पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का जहां पर नीतीश कुमार भाषण दे रहे थे. इस दो दिवसीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई 'नमामि गंगे ' कार्यक्रम का जिक्र किया और कहा कि ढाई साल बीत जाने के बाद भी नमामि गंगे कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य केवल गंगा को निर्मल बनाने का रहा है और अविरल गंगा को लेकर कोई काम नहीं हो रहा है.

नमामि गंगे पर बोलते हुए ही नीतीश ने प्रधानमंत्री के बारे में कहा कि मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले वाराणसी जाने पर कहा था कि मां गंगा ने उन्हें बुलाया है, लेकिन जब पिछले दिनों वह वाराणसी गए तो वहां के लोग की कह रहे थे कि गंगा मां अपने बेटे को ढूंढ़ रही है, जो अब कहीं नहीं दिख रहा है.

Advertisement
Advertisement