सहरसा के सदर थाना क्षेत्र स्थित कोचिंग सेंटर की दीवार दोपहर के समय अचानक दीवार गिर गई. दीवार के मलबे में वहां खेल रहे तीन मासूम बच्चे दब गए. हादसे के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़ ने बच्चों को दीवार के मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चार वर्षीय मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना के बाद से कोचिंग सेंटर का संचालक फरार बताया जा रहा है.
सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के सराही वार्ड, नंबर 5 में मिथिलेश कुमार की कोचिंग है. कोचिंग के बगल में पप्पू दास का मकान है. बताया गया है कि गुरुवार को पप्पू दास के घर में उसके तीन मासूम बच्चे खेल रहे थे, तभी कोचिंग सेंटर की दीवार अचानक गिर गई. दीवार के मलबे में तीनों मासूम बच्चे दब गए.
दीवार गिरने के साथ हुई तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने दीवार के मलबे में दबे बच्चों को बमुश्किल बाहर निकाला. तीनों बच्चों को उपचार के लिए गांधी पथ स्थित प्राइवेट हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. घायलों में चार वर्षीय बुद्धन, पांच साल की अनन्या और सात वर्षीय मासूम लड़की है. बुद्धन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं घटना के बाद कोचिंग संचालक मिथिलेश कुमार फरार हो गया है. घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. बुद्धन के पिता पप्पू दास ने बताया कि कोचिंग की दीवार काफी पुरानी थी. कई बार उसने कोचिंग संचालक से दीवार की रिपेयरिंग कराने के लिए कहा था, लेकिन उसने सुनवाई नहीं की, जिसके बाद आज ये हादसा हो गया.
(रिपोर्ट: धीरज कुमार)
ये भी पढ़ें: