scorecardresearch
 

रसोई में गई लड़की को कोबरा ने हाथ में डसा, फिर हुआ कुछ ऐसा

खाना बनाने के लिए रसोई में पहुंची लड़की को कोबरा ने हाथ पर डस लिया. जोर से चिल्लाने के बाद लड़की बेहोश हो गई. परिवार के लोगों ने सांप को मार दिया. फिर बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे. साथ ही सांप को भी डिब्बे में रख कर साथ ले गए. सांप की पहचान कर डॉक्टरों ने लड़की को एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया.

Advertisement
X
मरा हुआ सांप और लड़की के हाथ का जख्म.
मरा हुआ सांप और लड़की के हाथ का जख्म.

बिहार के सारण जिले में खाना बनाते समय लड़की को कोबरा ने डस लिया, जिसके बाद वह चिल्लाते हुए बेहोश हो गई. परिवार के लोग आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. साथ में उस सांप को भी डिब्बे में लेकर गए, जिसने लड़की को डसा था. सांप की पहचान होने के बाद तुरंत ही पीड़िता को एंटी वेनम इंजेक्शन दिया गया. कुछ समय बाद उसे होश आ गया. फिलहाल लड़की की हालत में सुधार है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बिसुनपुरा गांव में मंगलवार को एक घर में कोबरा सांप घुस गया था. रसोई में खाना बनाने पहुंची लड़की निशा ने चूल्हे में आग जलाने के लिए लकड़ी का गट्ठर डाला और उसमें आग लगाई.

गट्ठर में मौजूद सांप आग जलते ही बाहर निकला और सीधे निशा के हाथ पर डस लिया. सांप के डसने के बाद निशा की चीख निकल गई. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर जब घर के लोग रसोई में पहुंचे तो देखा की फन फैलाए हुए कोबरा पास ही मौजूद था और लड़की बेहोश पड़ी हुई थी. 

सांप को मारा और डिब्बे में लेकर पहुंचे अस्पताल

इसके बाद परिवार के लोगों ने पहले तो निशा को सांप से दूर किया और जहरीले कोबरा की मार डाला. फिर निशा को इलाज के लिए छपरा के सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे. साथ ही डिब्बे में मरे हुए सांप को लेकर गए.

Advertisement

एंटी वेनम से आया होश

अस्पताल में परिवार ने डॉक्टरों को मरा हुआ सांप भी दिखाया, जिसने निशा को हाथ में काटा था. सांप की पहचान करके डॉक्टरों ने तुरंत ही निशा को एंटी वेनम इंजेक्शन दिया. कुछ समय बाद उसे होश आ गया. डॉक्टरों का कहना है कि निशा खतरे से बाहर है. 

समय पर मिला इलाज, बच गई जान

परिवार के लोगों का कहना है कि आज बहुत बड़ी अनहोनी होने से बच गई. बेटी निशा को समय पर इलाज मिल गया और उसकी जान बच गई है.

 

Advertisement
Advertisement