बिहार के मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित होकर दो बाइक आपस में टकरा गई. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान रामदेव मांझी, सुनीता देवी और राहुल कुमार के रूप में हुई है.
मामला हथौड़ी थाना क्षेत्र के पकहीघाट का है. यहां तेज रफ्तार में आ रही दो बाइक के बीच टक्कर हो गई और दोनों पेड़ से जाकर टकरा गए. इसमें घटनास्थल पर ही एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में भेज दिया. जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई है.वहीं, एक की हालत गंभीर है, जिसका इलाज चल रहा है. मृतक सुनीता के पति उपेंद्र मांझी ने बताया कि पीपल के पेड़ के नीचे मेरी पत्नी, बेटा, पोता और चाचा बैठे हुए थे. तभी दो बाइक वालों ने उन्हें टक्कर मार दी. एक बाइक पर दो लोग थे और दूसरे बाइक पर तीन लोग सवार थे. इस घटना में मेरी पत्नी सुनीता देवी और चाचा रामदेव मांझी की मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने पीट-पीट कर की हत्या
मृतक राहुल के चचेरे भाई बबलू ने बताया कि हमें फोन आया तब पता चला कि राहुल की मौत हो गई है. इसके बाद एसकेएमसीएच पहुंचे, जहां डेड बॉडी रखी हुई थी. राहुल बाइक से कहीं जा रहा था. बताया जा रहा है कि उसकी बाइक से दो लोगों की मौत हो गई है. हम लोगों को सूचना मिली है कि घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने राहुल को पीट-पीट कर हत्या कर दी.
एफआईआर दर्जकर की जा रही है कार्रवाई- पुलिस
मामले में हथौड़ी थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. वहां एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी. वहीं, महिला समेत चार घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया, जिसमें इलाज के दौरान घायलों में से दो की मौत हुई है. दो लोगों का इलाज चल रहा है. मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.