बिहार के वैशाली में एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि बच्चों की पिटाई को लेकर पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई थी. इससे वह इतना नाराज हो गया कि ससुराल में उसने खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही गरौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
मृतक की पहचान मुजफ्फपुर के सकरा थाना मोहम्मदपुर दामोदर गांव के रहने वाले हरिंदर दास के 28 साल के पुत्र चंदन दास के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि चंदन दास अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने ससुराल आया था.
शख्स ने ससुराल में जाकर लगाई फांसी
परिजनों ने बताया कि किसी बात पर पत्नी ने बच्चों की पिटाई कर दी. इससे चंदन नाराज हो गया और उसकी पत्नी के साथ बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि चंदन ने ससुराल में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
घटना के बाद परिवार में पसरा मातम
मृतक चंदन राजमिस्त्री का काम करता था. पांच साल पहले उसकी शादी रामदासपुर गांव की रहने वाली युवती से हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाला है.
गरौल थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि पत्नी से विवाद को लेकर युवक ने ससुराल में आत्महत्या की है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजन को शव सौंप दिया गया है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.