scorecardresearch
 

'रावण श्रीलंका में था, तो मारीच-सुबाहु तो उत्तर में ही थे', बिहार के शिक्षा मंत्री को मनोज तिवारी का जवाब

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए विवादित बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है. मनोज तिवारी ने मंत्री चंद्रशेखर को ही पोटेशियम साइनाइड बताया है. उन्होंने कहा कि 'रावण श्रीलंका में था, तो मारीच-सुबाहु तो उत्तर में ही थे. जिस तरह वो राम और सनातन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे वैसी कोशिश ये इंडिया एलायंस भी कर रहा है.

Advertisement
X
मनोज तिवारी ने चंद्रशेखर पर बोला हमला
मनोज तिवारी ने चंद्रशेखर पर बोला हमला

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए विवादित बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है. रामचरितमानस की तुलना पोटेशियम साइनाइड से करने पर बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि वो खुद अपनी पार्टी के लिए  पोटेशियम साइनाइड बन चुके हैं.

Advertisement

मनोज तिवारी ने कहा,  'यह जो भी सज्जन हैं वो खुद अपनी पार्टी के पोटेशियम साइनाइड बन चुके हैं, यह सिर्फ मंत्री जी की भावना नहीं है बल्कि इंडिया एलायंस की प्लानिंग है. एक मंत्री साउथ से बोलते हैं तो एक यहां से. अगर रावण श्रीलंका में थे तो मारीच और सुबाहु तो उत्तर में भी थे. यह लोग अपना काम कर रहे हैं. सत्य, सनातन, राम को नुकसान पहुंचाने का काम जैसे रावण करते थे वैसे ही इस एलायंस का निर्माण ही इसलिए हुआ है कि सत्य, सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाया जाए.'

बीजेपी सांसद ने कहा, 'इसका एक प्री प्लांड ट्रेंड है और जो स्टालिन ने कहा की एलायंस सनातन धर्म को खत्म करने के लिए ही बना है तो वहां मौजूद तमिल भाषा समझने वाले लोगों ने यह फैला दिया तभी हमें भी समझ में आया. चंद्रशेखर जी भले बिहार से हैं लेकिन यह अपनी करनी से अपनी पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं.'

Advertisement

मनोज तिवारी ने सोनिया गांधी पर भी बोला हमला

मनोज तिवारी ने कहा, पता नहीं कहां से बुद्धि आई है लेकिन मुझे तो लगता है कि यह बुद्धि सोनिया जी से आई है वह इस देश में तो आ गईं लेकिन उन्हें यह पच नहीं पा रहा है. सोनिया गांधी और उनके बच्चे सनातन को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं.

बता दें कि चंद्रशेखर यादव ने रामचरितमानस की तुलना पोटेशियम साइनाइड से की थी, उन्होंने हिन्दी दिवस पर एक कार्यक्रम के दौरान ये बयान दिया था. इस पर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइडेट (जेडीयू) ने भी आपत्ति जाहिर की है.

जेडीयू ने भी बयान पर जताई आपत्ति

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान से किनारा करते हुए जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, जिनको रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड दिखता है वह अपनी विचारधारा खुद तक ही सीमित रखें, इसे पार्टी या INDIA गठबंधन पर थोपने की कोशिश ना करें. उन्होंने कहा कि हम सभी धर्म और उनके धार्मिक ग्रंथों का सम्मान करते हैं, कुछ लोग मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह का बयान देते हैं.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement