बिहार की नीतीश सरकार ने मंगलवार को राज्य में पूरी तरह शराब बैन का आदेश जारी कर दिया है. नीतीश कैबिनेट ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया, जिसके तहत राज्य में शराब बेचना, रखना और पीना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा.
#WATCH: Nitish Kumar announces complete imposition of alcohol ban in Bihar, turns dry state from todayhttps://t.co/vUtBFa0LGS
— ANI (@ANI_news) April 5, 2016
राज्य सरकार के इस फैसले से अब बिहार एक ड्राई स्टेट बन गया है. गुजरात, नगालैंड और मिजोरम के बाद बिहार ऐसा करने वाला चौथा राज्य है. आदेश के मुताबिक, राज्य में देशी-विदेशी हर तरह की शराब पर प्रतिबंध लागू होगा.
Bihar now a dry-state, becoming the fourth such State in India after Gujarat, Nagaland and Mizoram.
— ANI (@ANI_news) April 5, 2016
होटल और बार होंगे बंद
नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य में होटल और बार में भी शराब नहीं परोसी जा सकेगी. शराब के लिए किसी तरह का लाइसेंस जारी नहीं होगा. हालांकि आर्मी कैंटीन में शराब मिलेगी. सीएम ने कहा कि शराबबंदी के फैसले पर महिलाओं और बच्चों में अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला.
No hotels and bars will serve alcohol now, no license will be given: Bihar CM Nitish Kumar pic.twitter.com/JZjWWhBbWn
— ANI (@ANI_news) April 5, 2016
Call for ban on liquor got a tremendous response,especially from women and children-CM Nitish Kumar pic.twitter.com/SzMdhTph8D
— ANI (@ANI_news) April 5, 2016
बता दें कि नीतीश कुमार ने चुनावी घोषणा पत्र में शराब पर पाबंदी लगाने की बात कही थी और चुनाव जीतने के बाद भी इसे लेकर अपना रुख साफ किया था.