बिहार के शिवहर जिले में तब अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी जब वहां चल रहे पंचायत चुनाव के दौरान नामांकन के बाद एक प्रत्याशी के द्वारा कराये गये मछली चावल के भोज को खाने से 200 लोगों की हालत बिगड़ने लगी है. देखते ही देखते शिवहर सदर अस्पताल में सैकड़ों मरीजों का तांता लग गया. स्थिति को देखते हुए वहां पूरा प्रशासनिक अमला पहुंच गया. वहां पहुंचे डीएसपी ने माइक से लोगों को इलाज में सहयोग करने की अपील शुरू कर दी. साथ ही गांव से एंबुलेंस के द्वारा अन्य मरीजों को लाने मे सहयोग की बात भी कही.
उधर एसडीएम मो. इश्तियाक अली ने बताया कि मुखिया प्रत्याशी के द्वारा नामांकन के बाद भोज कराया गया था. इसे खाने के बाद लोगों की हालत बिगड़ी है. बीमारों की संख्या पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी सौ की संख्या में मरीज आ चुके हैं. अभी और लोगों को लाया जा रहा है.
उन्होंने माना कि अफरा-तफरी की स्थिति है लेकिन पैनिक होने की जरूरत नहीं है. उनके मुताबिक तकरीबन दस लोगों की हालत ज्यादा खराब है लेकिन पूरा प्रशासनिक अमला हालात पर नजर बनाए हुए है. प्रत्याशी का नाम पूछे जाने पर बताया कि ये अभी मालूम किया जा रहा है. दूसरी ओर एक मरीज की परिजन ने बताया कि मुखिया अजय सिंह ने नॉमिनेशन के बाद मछली चावल का भोज रखा था. जिसके बाद उसमें पता नहीं किसी ने क्या मिला दिया कि जिससे सबकी हालत बिगड़ती चली गई. गौरतलब हो कि मामला शिवहर के ताजपुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया अजय सिंह के नामांकन के बाद आयोजित भोज का है.