राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में अंदरुनी कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी पर करारा हमला बोला है. बिहार में 30 अक्टूबर को 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आरजेडी ने कल स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी जिसमें उन्हें जगह नहीं दी गई.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव समेत पार्टी के अन्य नेताओं को शामिल किया गया था मगर तेज प्रताप को इससे बाहर रखा गया. जिसके बाद एक बार फिर से इस बात को लेकर संकेत मिले कि तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
अब तेज प्रताप ने आरजेडी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट को लेकर पार्टी पर करारा हमला बोला और कहा कि उन्हें इस लिस्ट में जगह नहीं मिली. इसको लेकर उन्हें ज्यादा तकलीफ नहीं है मगर स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा बहन सांसद मीसा भारती को जगह नहीं मिली इसको लेकर वह बेहद नाराज हैं.
इसे भी क्लिक करें --- शिवानंद तिवारी का बड़ा बयान- तेज प्रताप RJD में नहीं हैं, बना लिया है अलग संगठन
राबड़ी देवी और मीसा भारती को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर रखने को लेकर तेज प्रताप ने ट्वीट किया, 'ऐ अंधेरे देख ले... मुंह तेरा काला हो गया... मां ने आंखें खोल दी... घर में उजाला हो गया... मेरा नाम रहता ना रहता मां और दीदी का नाम रहना चाहिए था... इस गलती के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेंगी... दशहरा में हम मां की ही आराधना करते हैं ना जी...'
ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 8, 2021
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया…
मेरा नाम रहता ना रहता मां और दीदी का नाम रहना चाहिए था…
इस गलती के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेगीं,दशहरा में हम मां की ही अराधना करतें हैं ना जी…😭😭 pic.twitter.com/SpfImByK4C
इस ट्वीट के जरिए तेज प्रताप ने साफतौर पर पार्टी के ऊपर बड़ा हमला बोला है और इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि पार्टी ने महिलाओं का अपमान किया है और इसी वजह से राबड़ी देवी और मीसा भारती को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया गया है.
तेज प्रताप ने कहा कि इस वक्त नवरात्रि चल रही है जिसमें मां दुर्गा की पूजा होती है और इसी दौरान महिलाओं का अपमान बिहार की जनता नहीं सहेगी.
तेज प्रताप के ट्वीट से एक बार फिर साफ हो गया है कि उनके और तेजस्वी यादव के बीच रिश्ते बेहद खराब हो चुके हैं जहां दोनों भाई एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.