scorecardresearch
 

30 साल बाद कांग्रेस की पटना में रैली, महागठबंधन के तमाम नेता होंगे शामिल

Jan Aakankhta Rally in Patna पठना का गांधी मैदान पर कांग्रेस 30 साल बाद एक बड़ी रैली करने जा रही है. इस जन आकांक्षा रैली में महागठबंधन के तमाम नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. इस रैली में राहुल गांधी को बतौर अगला प्रधानमंत्री प्रोजेक्ट किया जाएगा.

Advertisement
X
रैली के लिए पूरे पटना को होर्डिग, पोस्टर और बैनर से पाट दिया गया है(फोटो-ट्विटर)
रैली के लिए पूरे पटना को होर्डिग, पोस्टर और बैनर से पाट दिया गया है(फोटो-ट्विटर)

Advertisement

बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पर कांग्रेस रविवार यानि 3 फरवरी को रैली करने जा रही है. कांग्रेस द्वारा आयोजित इस जन आकांक्षा रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे. कांग्रेस इस मैदान पर 30 साल बाद रैली कर रही है. इससे पहले 1989 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने आखिरी बार कांग्रेस के लिए यहां रैली की थी. उसके बाद से कांग्रेस बिहार में हाशिए पर चली गई.

1990 में बिहार में लालू प्रसाद यादव की सरकार बनने के बाद यहां लालू की रैली का ही जलवा रहा. 1998 से कांग्रेस भी लालू यादव के साथ गठजोड़ में चलती रही. 2015 के विधानसभा चुनाव में मिली 27 सीटेों ने संजीवनी का काम किया हैं और इस चुनावी साल में राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिए पटना में जोर-शोर से रैली की तैयारी की जा रही हैं.

Advertisement

इस जन आकांक्षा यानि बदलाव की रैली में राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार के रूप में पेश किया जा रहा हैं. रैली में हिस्सा लेने के लिए तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के तमाम नेताओं को बुलाया गया हैं. इस रैली में कांग्रेस शासित चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं.

रैली को लेकर तमाम तैयारी पूरी कर ली गई हैं. पूरे पटना को होर्डिग, पोस्टर और बैनर से पाट दिया गया हैं. रैली करने में महारथ रखने वाली आरजेडी ने भी कभी इस तरह से पोस्टर नहीं लगाए होंगे. हालांकि, पोस्टर-बैनर की वजह से शहर की यातायात व्यवस्था पर भी इसका असर पड़ा हैं.

कांग्रेस ने रैली को ऐतिहासिक होने का दावा किया है. कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि रविवार को होने वाली रैली अभूतपूर्व और ऐतिहासिक होगी.

रैली में शामिल होने के लिए पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता पटना में जुटने शुरू हो गए हैं अखिलेश सिंह का दावा है कि रैली में लाखों लोग हिस्सा लेंगे.

वहीं, इन सबके बीच एक दिलचस्प बात ये है कि मोकामा के बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह भी रैली को कामयाब बनाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. जबकि वे अभी कांग्रेस में शामिल ही नहीं हुए हैं. बताया जाता है कि अनंत सिंह कांग्रेस की टिकट पर मुंगेर से चुनाव लड़ना चाहते हैं और इसके लिए जी-जान से लगे हुए हैं.

Advertisement

इस रैली के दौरान अनंत सिंह मंच पर नहीं रहेंगे, लेकिन उन्हें भीड़ जुटाने का जिम्मा मिला है. अनंत सिंह ने रैली में आने वाले मुंगेर के एक लाख लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया हुआ है. इस खाने में किसी शादी समारोह की तरह सब्जी-रोटी से लेकर रसगुल्ला तक की तमाम चीजों का इंतजाम किया हैं.

बाहुबली विधायक का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार से उनका दिल टूट गया है और पीएम मोदी ने कोई काम नहीं किया है इसलिए वे राहुल गांधी को पीएम बनाएंगे. अनंत सिंह ने आजतक के साथ रैली में किए गए इंतजामों का जायजा लिया.

कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने अनंत सिंह के पार्टी में नहीं होने के बावूजूद रैली को कामयाब बनाने में जुटे रहने के कारण उन्हें धन्यवाद दिया है.

Advertisement
Advertisement