scorecardresearch
 

कांग्रेस और आरजेडी ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया- सुशील मोदी

सुशील कुमार मोदी ने कहा, कांग्रेस के 60 साल और आरजेडी के 15 साल में दलितों के अफसर बनने में मदद करने की कोई चिंता कभी नहीं की गई. उन्होंने कहा कि दलितों को गुमराह कर हिंसा कराने वाले उनके हाथ में सिर्फ पत्थर थमाना जानते हैं.

Advertisement
X
सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी

Advertisement

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार की एनडीए सरकार दलित समुदाय के हर अभ्यर्थी के लिए यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 1 लाख और बीपीएससी पीटी पास करने पर 50 हजार रुपये देने की प्रोत्साहन योजना लागू कर रही है.

सुशील कुमार मोदी ने कहा, कांग्रेस के 60 साल और आरजेडी के 15 साल में दलितों के अफसर बनने में मदद करने की कोई चिंता कभी नहीं की गई. उन्होंने कहा कि दलितों को गुमराह कर हिंसा कराने वाले उनके हाथ में सिर्फ पत्थर थमाना जानते हैं.

मोदी का कहना है कि एससी-एसटी वर्ग के लगभग 1700 परीक्षार्थी हर साल यूपीएससी और बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करते हैं, लेकिन संसाधनों की कमी के चलते उनमें में अधिकतर छात्र आरक्षण के बावजूद कामयाब नहीं हो पाते. इनकी मदद पर सालाना 10 करोड़ खर्च कर सरकार दलितों की सफलता दर में वृद्धि लाना चाहती है. उन्होंने कहा कि रोहित वेमुला पर छाती पीटने वालों को बिहार की यह सौगात नहीं दिखायी पड़ी.     

Advertisement

मोदी ने ट्वीट कर कहा, यदि गलती से भी लोगों ने कांग्रेस को लोकसभा में थोड़ी ताकत दी, तो संसदीय दल में राहुल गांधी के अलावा किसी अन्य को नेता-पद का उम्मीदवार नहीं बनने दिया जाएगा. जिस मल्लिकार्जुन खड़गे को दलित होने की वजह से नेता-प्रतिपक्ष न बनाने के निराधार आरोप वे लगा रहे हैं, उनको राहुल प्रधानमंत्री बनने से क्यों रोकना चाहते हैं?

Advertisement
Advertisement