बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसकी चपेट में प्रदेश स्तरीय कई नेता आ चुके हैं. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के साथ ही प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद बिहार कांग्रेस ने आगामी कार्यक्रमों को रद्द करने का फैसला किया है.
ये कार्यक्रम हुए रद्द
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के निर्देश पर किसानों के समर्थन में 5 अप्रैल को होने वाली राज्यव्यापी प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन सहित अन्य सभी कार्यक्रमों को अगले आदेश तक स्थगित किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा खुद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास बिहार से दिल्ली लौटते ही कोरोना संक्रमित पाए गए.
ये बोले मीडिया विभाग के चेयरमैन
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों तथा राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने फिलहाल सभी स्तर के सार्वजनिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. उन्होंने बताया कि कोरोना मामलों की रोकथाम को लेकर पार्टी सजग है.
जनता से की अपील
कांग्रेस ने इस मामले में पूरे प्रदेश की जनता से अपील है कि कोरोना के बढ़ते खतरों के मद्देनजर राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें. उन्होंने बताया कि इस महामारी उन्मूलन के लिए दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी राजनीतिक दलों को आम जनता के साथ सरकार का सहयोग करना चाहिए.
बिहार में 836 नए मामले आए सामने
बिहार में भी कोविड-19 की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 836 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी पटना संक्रमित मरीजों का लगातार केंद्र बना हुआ है, यहां पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 359 नए मामले सामने आए हैं. बिहार में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2941 पहुंच गई है.