कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने जेडीयू के साथ गठबंधन की संभावना का संकेत देते हुए कहा है कि पार्टी का तात्कालिक उद्देश्य बिहार में बीजेपी को रोकना है, जहां पर भगवा पार्टी को विधानसभा चुनाव में नुकसान से राष्ट्रीय राजनीति में बड़ा असर पड़ेगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जनता परिवार की पार्टियों के प्रस्तावित विलय का स्वागत करते हुए कहा यह ठीक है. उन्होंने कहा, 'वे (जनता परिवार दल) इस तरह के संकट का सामना कर रहे हैं, जैसे संकट का सामना कांग्रेस कई तरीके से कर रही है. बिहार हम सब के लिए अगला इम्तिहान है. दिल्ली (जहां इस साल चुनाव हुआ) ने (नरेंद्र) मोदी को तबाह कर दिया. अगर बीजेपी बिहार में रोकी जाती है, तो मिस्टर मोदी खत्म हो जाएंगे.'
उन्होंने कहा, 'इसलिए, मुझे लगता है कि बीजेपी विरोधी ताकतों की एकजुटता के तौर पर जनता परिवार का साथ आना एक स्वागत योग्य घटनाक्रम है.' यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस की जदयू के साथ ‘रणनीतिक साझेदारी’ होगी, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने बिहार में नीतीश कुमार सरकार का समर्थन किया था.
उन्होंने कहा, 'हमने अविश्वास प्रस्ताव (जीतन राम मांझी सरकार) में वोट किया था. हमने नीतीश कुमार के साथ वोट किया था.' पिछले कई चुनावों में हार का सामना करने वाली पार्टी के आगे के रास्ते के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कांग्रेस का अगला लक्ष्य 2019 लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करना है.
- इनपुट भाषा