scorecardresearch
 

केवल 40-45 सीटों पर बिहार चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, सोनिया-नीतीश-लालू की साझा रैली पर विचार: सूत्र

बिहार चुनाव में कांग्रेस केवल 40-45 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बिहार के नेताओं के साथ बैठक में यह फैसला हुआ.

Advertisement
X
राहुल गांधी, सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी, सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

बिहार चुनाव में कांग्रेस केवल 40-45 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बिहार के नेताओं के साथ बैठक में यह फैसला हुआ.

Advertisement

JDU-RJD के साथ मिलकर BJP का सामना करेगी INC
इस मीटिंग में राहुल गांधी ने नेताओं को आपसी गुटबाजी छोड़ने की नसीहत दी. साथ ही जेडीयू और आरजेडी के साथ मिलकर बीजेपी का सामना करने के निर्देश दिए.

'वक्त की नजाकत है' महागठबंधन: कांग्रेस
पिछली बार कांग्रेस ने अकेले अपने दम पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा. जीत केवल चार सीटों पर मिली. इसबार जेडीयू और आरजेडी के साथ मिलकर पार्टी चुनाव लड़ेगी . राज्य में अपनी जमीन तलाश रही कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि महागठबंधन 'वक्त की नजाकत है.' लिहाजा बैठक में फैसला हुआ कि पार्टी 243 सीटों वाले विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा 45 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतारेगी.

नीतीश और लालू के साथ सोनिया गांधी की रैली
मीटिंग में इस बात पर भी चर्चा हुई कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी नीतीश कुमार और लालू यादव के साथ मिलकर रैली करेंगी या नहीं. संभावना जताई जा रही है कि जल्द पटना के गांधी मैदान में तीनों दिग्गजों की साझा रैली हो सकती है. हालांकि राहुल गांधी ने लालू के साथ मंच साझा करने से इनकार कर दिया है.

Advertisement
Advertisement