अयोध्या में राम मंदिर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हनुमान को दलित बताए जाने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को पटना में कांग्रेस की तरफ से ऐसे कई पोस्टर चौक-चौराहे पर लगाए गए जहां पर इन दोनों मुद्दों को लेकर बीजेपी पर करारा हमला बोला गया है.
कांग्रेस की तरफ से यह पोस्टर पार्टी नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय और वेंकटेश रमन की ओर से लगाया गया है. दरअसल, कांग्रेस के द्वारा लगाया गया पोस्टर 3 हिस्सों में है.
सबसे पहले हिस्से में दिखाया गया है कि हनुमान भगवान राम से लिपटे हुए हैं और वह फफक-फफक कर रो रहे हैं. पोस्टर के इस हिस्से में दिखाया गया है कि हनुमान भगवान राम से कह रहे हैं कि प्रभु चुनाव के दौरान भाजपा आपके मंदिर के नाम पर धोखा देते रहे हैं. अब हमें अपने वोट के लिए जाति में बांध रहे हैं. प्रभु पृथ्वी लोक पर घोर पाप है.
इस पोस्टर के दूसरे हिस्से में दिखाया गया है कि भाजपा भगवान को भी जाति का सर्टिफिकेट बांट रही है. पोस्टर के हिस्से में दिखाया गया है कि भाजपा जाति प्रमाण पत्र का एक कार्यालय है जहां से हनुमान दलित जाति होने का सर्टिफिकेट लेकर निकले हैं. पोस्टर में दिखाया गया है कि जाति का सर्टिफिकेट लेने के लिए बीजेपी दफ्तर के बाहर भगवान गणेश, ब्रह्मा, विष्णु और महेश सभी लाइन में खड़े हैं.
पोस्टर के तीसरे और आखिरी हिस्से में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाया गया है. पोस्टर के इस हिस्से में अमित शाह को प्रधानमंत्री से यह बोलते हुए दिखाया गया है कि देवलोक में भी फूट डाल दिया है साहब. यहां भी अब अपनी सरकार होगी. पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने बीजेपी पर तगड़ा हमला बोला है.