विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया. खड़गे ने पार्टी दफ्तर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. इस दौरान जब कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे तो खड़गे नाराज हो गए और उन्होंने नेताओं- कार्यकर्ताओं को हिदायत भरे अंदाज में कहा, 'चुप बैठो , चुप बैठो , खाली जिंदाबाद के नारे से कुछ नहीं होगा. खामोश रहो थोड़ा...'
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खड़गे ने आगे कहा, 'हम सारे विपक्षी पार्टी के लोग एक हैं. राहुल गांधी जी ने पहला कदम उठाया और हम सब मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे. ये राहुल जी का कदम था . राहुल जी ने ये मीटिंग के लिए कहा था. हम सब आज यहां आए हैं.'
खड़गे ने कहा, 'हमारी पार्टी के जो उसूल हैं, हमारी पार्टी की जो विचारधारा है इसको बिहार कभी नहीं छोड़ सकता है और अगर बिहार में हम जीत गए तो सारे हिंदुस्तान में हम जीत जाएंगे. इसलिए मैं आप सबसे अपील करता हूं कि कांग्रेस पार्टी को जिताइए. मिलजुलकर काम करिए, चाहे आपके बीच कुछ मतभेद भी हों तो किनारे करिए. देश, आपका काम लोकतंत्र और संविधान को बचाने का है.अपने हकों को बचाने के लिए आपको लड़ना होगा और सबको एकजुट करना होगा.'
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी वर्कर्स को संबोधित करते हुए कहा, 'हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ो वाली की विचारधारा है और दूसरी तरफ आरएसएस की भारत तोड़ो वाली विचारधारा है और इसलिए हम आज बिहार में आए हैं. कांग्रेस पार्टी का जो डीएनए है वो बिहार में है. आपने हमारी भारत जोड़ो यात्रा में बहुत मदद की. मैं जिस राज्य में भी गया वहां बिहार के लोग हमारे साथ चले. आपने यात्रा में हमारी मदद की क्योंकि आप विचारधारा को मानते हो और गहरी तरह से समझते हो. बीजेपी हिंदुस्तान को तोड़ने और नफरत फैलाने का काम कर रही है जबकि कांग्रेस मोहब्बत में विश्वास करती है.'
आपको बता दें कि विपक्ष की बैठक के लिए आज पटना में गैर बीजेपी दलों का महाजुटान होने जा रहा है. अब तक की सामने आई लिस्ट के मुताबिक इस बैठक में 17 दलों के नेताओं के शामिल होने की बात है. यानि, जदयू और राजद के अलावा 15 अन्य दल इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.