आरजेडी प्रमुख लालू यादव के साथ विवाद की खबरों को खारिज करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आरजेडी से हमारा सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं हैं. कांग्रेस पार्टी भी हमारे साथ ही है.
नीतीश ने कहा, 'एक बात मैं आपको एकदम स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि लालू यादव के साथ हमारा कोई भी मतभेद नहीं हैं. हम सब मिलकर बिहार चुनाव फतेह करेंगे. बिहार के सीएम ने कहा कि हम सभी में सीटों को लेकर कोई भी विवाद नहीं है.'
सीएम पद पर कुछ न बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा, 'एकता के लिए सहमति है, बिखराव के लिए नहीं है.'
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे के लिए तीन-तीन लोगों की कमेटी फैसला करेगी. नीतीश कुमार ने कहा, 'लालू यादव कांग्रेस से गठबंधन को लेकर सहमत हैं. मंगलवार को कमेटी की बैठक होगी, जिसमें गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा.'
कांग्रेस के बारे में नीतीश ने कहा, 'हम पहले भी राहुल गांधी से मिल चुके हैं. इन चुनावों में हम सब साथ-साथ हैं.'