scorecardresearch
 

बिहारः पटना के मरीन ड्राइव का काम बाढ़ ने रोका, जेसीबी मशीनें और क्रेन तक पानी में डूबीं

मुंबई की मरीन ड्राइव की तर्ज पर पटन में बन रहे 'गंगा पथ' का काम पिछले तीन हफ्ते से बंद पड़ा है. बताया जा रहा है कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से जेसीबी से लेकर बड़ी-बड़ी क्रेन मशीनें तक डूब गई हैं, जिस कारण काम को रोकना पड़ा है.

Advertisement
X
बाढ़ की वजह से मशीनें भी डूब गई हैं.
बाढ़ की वजह से मशीनें भी डूब गई हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजधानी पटना में बन रहा गंगा पथ
  • गंगा का जलस्तर बढ़ने से रुका काम

मुंबई की मरीन ड्राइव की तर्ज पर पटना में बन रहे 'गंगा पथ' का काम पिछले तीन हफ्ते से बंद पड़ा है. बताया जा रहा है कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से जेसीबी से लेकर बड़ी-बड़ी क्रेन और मशीनें तक डूब गई हैं, जिस कारण काम को रोकना पड़ा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गंगा के जलस्तर बढ़ने के कारण दीघा से दीदारगंज तक गंगा पथ का काम रोक दिया गया है. कंस्ट्रक्शन में लगी जेसीबी मशीन से लेकर बड़ी-बड़ी क्रेन तक, सब पूरी तरीके से डूब चुकी हैं, जिसके कारण गंगा पथ का काम रोकना पड़ा है.

आजतक की टीम बुधवार को पटना के दीघा घाट इलाके में पहुंची तो देखा कि गंगा पथ का काम पूरी तरीके से रुका हुआ है. गंगा में बाढ़ आने से पहले गंगा पथ का काम काफी तेजी से चल रहा था, लेकिन जैसे-जैसे गंगा का जलस्तर बढ़ता गया वैसे-वैसे कंपनी को काम में मुश्किलें आने लगीं. 

ये भी पढ़ें-- बिहार: वैशाली में केले की खेती पर बाढ़ की मार, फसल बचाने की जद्दोजहद कर रहे किसान

गंगा पथ के निर्माण में लगे जेसीबी मशीन के ड्राइवर विकास कुमार ने आजतक से बातचीत के दौरान बताया कि अगस्त के पहले हफ्ते से ही गंगा का जलस्तर बढ़ता चला गया है जिसके कारण कंस्ट्रक्शन कंपनी को जेसीबी और क्रेन को निकालने का मौका ही नहीं मिला और सब कुछ इस वक्त पानी में डूबा हुआ है. उन्होंने बताया कि पानी बढ़ने के कारण 10-15 दिन से काम बंद पड़ा हुआ है. 

Advertisement

पटना में गंगा नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. हालांकि, पिछले दो दिनों की बात करें तो गंगा का पानी कुछ कम हुआ है मगर हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं.

 

Advertisement
Advertisement