बिहार में मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव को Y श्रेणी की सुरक्षा देने पर सियासत तेज हो गई है. गृहमंत्रालय की ओर से पप्पू यादव को सुरक्षा दिए जाने का जेडीयू ने विरोध किया है.
जेडीयू ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर पप्पू यादव को सुरक्षा दिए जाने पर सवाल उठाया है. जेडीयू ने कहा कि पप्पू यादव के खिलाफ कई तरह के आपराधिक मामले दर्ज हैं, ऐसे में उन्हें विशेष सुरक्षा दिए जाने का क्या मतलब बनता है. हालांकि बीजेपी ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि सांसद पप्पू यादव की जान को खतरे की वजह से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है.
पप्पू यादव ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें दोनों नेताओं से जान का खतरा है.