बिहार के सहरसा में पुलिस के सामने ज्वेलर्स के बेटे की गुंडागर्दी सामने आई है. आरोपी ने पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद दवा कंपनी के रिप्रजेंटेटिव के साथ जमकर मारपीट की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि बाइक लगाने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था जो बाद में मारपीट में बदल गई. दो मेडिकल रिप्रजेंटेटिव अस्पताल में भर्ती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मारपीट की इस घटना को लेकर पुलिस वहां मूकदर्शक बनी रही.
यह घटना सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक की है. दरअसल गुरुवार की देर शाम दवा कंपनी के दो कर्मी अपने काम को लेकर महावीर चौक गए थे, उसी दौरान बाइक लगाने को लेकर ज्वेलर्स के बेटे और दवा कंपनी के कर्मियों के बीच विवाद हुआ.
विवाद इतना गहरा गया कि ज्वेलर्स के बेटे ने अपना आपा खो दिया और दवा कंपनी के दोनों कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. दोनों कर्मियों की हालत नाजुक है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
मारपीट की घटना से गुस्साए दवा कंपनी संघ के लोगों ने महावीर चौक पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी,और किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए महावीर चौक पर कैंप कर रही है. पुलिस की मानें तो जो भी दोषी है उस पर करवाई की जाएगी.
बता दें कि इससे पहले पार्किंग विवाद को लेकर ही पटना सिटी में जबरदस्त हिंसा हुई थी. विवाद के बाद पांच लोगों को गोली मार दी गई थी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के घर, गाड़ी और गोदाम में आग लगा दी थी.