बिहार में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए जल्द राज्य में कुछ पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. सीएम नीतीश कुमार ने खुद इसकी जानकारी दी है. दरअसल, पटना में नीतीश कुमार के जनता दरबार में आए 6 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे, इसपर बात करते हुए नीतीश ने यह जानकारी दी.
सीएम नीतीश ने कहा कि आज मेरे जनता दरबार में छह लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले हैं, और यह बेहद दुखद बात है. पिछले साल जिस तरह तेजी से कोरोनावायरस बढ़ा था उसी तरीके से इस बार भी बढ़ रहा है. हम लोगों को बहुत ही अलर्ट रहना होगा और आज सब जगह की खबर लेकर कल आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में पाबंदियों को लेकर फैसला लिया जाएगा.
बिहार में क्या लॉकडाउन लगेगा? इस सवाल के जवाब में सीएम नीतीश ने कहा कि फिलहाल जो पाबंदियां लागू हैं वह 5 जनवरी तक हैं. इसके आगे क्या होना है इसपर 4 जनवरी को विचार किया जाएगा. नीतीश ने कहा कि लॉकडाउन या और ज्यादा पाबंदी पर विचार किया जाएगा.
सासाराम से आए थे सभी लोग
सोमवार को सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में शामिल होने पहुंचे जो 6 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं वे सभी सासाराम से आए थे. जनता दरबार में जाने से पहले एंटीजेन टेस्ट होता है, इस दौरान से लोग संक्रमित मिले थे.
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि बहुत सारे डॉक्टर्स भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. बिहार में भी वायरस तेजी से फैलना शुरू हो गया है. बता दें कि एनएमसीएच पटना के 84 डॉक्टर रविवार को कोरोना संक्रमित मिले थे. इसके चलते MBBS की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है.
बिहार में कोरोना से निपटने की क्या तैयारियां हैं? इसपर सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. ऑक्सीजन और दवाइयों की कोई कमी नहीं है. तैयारियां पूरी हैं.
जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भी नीतीश ने बात की. वह बोले कि अभी तक बीजेपी ने अपना मंतव्य नहीं दिया है. जैसे ही बीजेपी का कोई जवाब आएगा उसके बाद इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी. मुझे नहीं लगता है बीजेपी के तरफ से जातिगत जनगणना के मुद्दे पर असहमति होगी.