scorecardresearch
 

कोरोना: हवाई यात्रा के जरिए इन राज्यों से पटना आ रहे यात्रियों को दिखानी होगी RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट

पटना जिलाधिकारी के मुताबिक पटना एयरपोर्ट पर भीड़ और जगह के अभाव में लोगों को चिन्हित कर जांच कर पाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आने वाले हवाई यात्रियों के साथ आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट आवश्यक है.

Advertisement
X
पटना जिलाधिकारी ने नया आदेश जारी किया है. (फाइल फोटो)
पटना जिलाधिकारी ने नया आदेश जारी किया है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पटना एयरपोर्ट पर कोरोना के मद्देनजर सख्ती
  • हवाई यात्रियों को दिखानी होगी RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट
  • यात्रा के बाद 10 दिन रहेंगे क्वारंटीन

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पटना के जिलाधिकारी ने नया आदेश जारी किया है. जिलाधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से एयरप्लेन के जरिए पटना आने वाले यात्रियों को अपने साथ 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट रखना अनिवार्य है. इसके बाद ही यात्रियों को यात्रा की अनुमित होगी.

Advertisement

पटना जिलाधिकारी के मुताबिक पटना एयरपोर्ट पर भीड़ और जगह के अभाव में लोगों को चिन्हित कर जांच कर पाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आने वाले हवाई यात्रियों के साथ आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट आवश्यक है.

आदेश में कहा गया है कि सभी एयरलाइंस अपने को अपने स्तर से निदेशित किया जाए कि यात्रियों के बोर्डिंग के समय आरटीपीसीआर टेस्ट के केवल नेगेटिव रिपोर्ट वाले यात्रियों को ही हवाई यात्रा की अनुमति दी जाएगी. साथ ही यात्रियों को यह भी सूचना देंगे कि यात्रा के बाद वे 10 दिनों तक होम क्वारंटीन रहेंगे. इस आदेश के संदर्भ में कहा गया है कि नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए.  

बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में बिहार में कोरोना के 4157 नए मामले सामने आए थे. राज्य में एक्टिव मरीजो की कुल संख्या 20148 हो गई. वहीं, पटना में 1205 नए संक्रमित पाए गए थे. भागलपुर में 346 नए मामले और गया में  भी 250 नए मामले सामने आए थे. मुजफ्फरपुर में 218 और मुंगेर में 96 नए मामले सामने आए थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement