scorecardresearch
 

पटना के डॉक्टर दंपति ने कोरोना मरीजों का फोन पर किया इलाज, 300 से अधिक हुए ठीक

ऐसे समय में जब पटना के डॉक्टर और निजी अस्पताल कोरोना संक्रमितों को भगा रहे थे, उस समय कम संसाधनों के बावजूद अपनी और अपने परिवार की जान को जोखिम में डाल कर इस दंपति ने सड़कों पर पीड़ितों का इलाज किया.

Advertisement
X
डॉक्टर प्रभात रंजन और उनकी पत्नी
डॉक्टर प्रभात रंजन और उनकी पत्नी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वॉट्सएप और मैसेज से किया उपचार
  • अपने घर में ही आइसोलेट रहे पीड़ित
  • अस्पतालों में उपचार पर छिड़ गई बहस

बिहार की राजधानी पटना के डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमण का नाम सुनकर ही उपचार करने से कतराते थे. वहीं एक डॉक्टर दंपति ऐसा भी है, जिसने 300 कोरोना संक्रमितों का उपचार कर उन्हें संक्रमण से निजात दिला दी. हालांकि, इस दौरान डॉक्टर और उनका बेटा खुद भी कोरोना से संक्रमित हो गए, लेकिन फिर भी डॉक्टर ने फोन पर उपचार करना जारी रखा. खास बात यह है कि कोरोना संक्रमितों का उपचार किसी अस्पताल में नहीं, बल्कि होम आइसोलेशन रख कर किया.

Advertisement

यहां बात हो रही पटना के कंकड़बाग में डाइग्नोस्टिक सेंटर चलाने वाले डॉक्टर प्रभात रंजन और उनकी पत्नी डॉक्टर रूपम की. इस डॉक्टर दंपति ने सूझबूझ और विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्रित कर सैकड़ों लोगों की जान बचाई. ऐसे समय में जब पटना के डॉक्टर और निजी अस्पताल कोरोना संक्रमितों को भगा रहे थे, उस समय कम संसाधनों के बावजूद अपनी और अपने परिवार की जान को जोखिम में डाल कर इस दंपति ने सड़कों पर पीड़ितों का इलाज किया.

प्रभात के मुताबिक, कोरोना की जांच के लिए लोग उनके पास लगातार आते रहे. हालांकि, तब प्राइवेट लैब्स को जांच की अनुमति नहीं मिली थी. बाद में, उन्होंने आईजीजी टेस्ट करना शुरू कर दिया. इससे ये पता लग सकता था कि व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होकर ठीक हो गया है और वो खतरे से बाहर है. अगर वह संक्रमित नहीं हुआ है, तो खतरा अभी बरकरार है.
 
डॉक्टर प्रभात सबको घर में ही आइसोलेशन में रहने की सलाह देते रहे और फोन पर ही वॉट्सएप मैसेज, टेक्स्ट मैसेज और कॉल्स के जरिए संक्रमितों का उपचार किया. 99 फीसदी मरीज ठीक भी हो गए. अब पटना में डॉक्टरों के बीच बहस चल रही है कि सरकार के बनाए आइसोलेशन सेंटर या कोविड हॉस्पिटल में सारी सुविधाएं हैं, लेकिन वहां कोरोना संक्रमितों की मौत क्यों हो रही है. अधिकतर डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमितों के साथ दुर्व्यवहार और तिरस्कार किया जा रहा है, जिसकी वजह से मौतें हो रही हैं. घर परिवार के बीच रहने से दवा भी अधिक असर करती है.

Advertisement

क्या कहते हैं डॉक्टर

आईएमए बिहार के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद का कहना है कि होम आइसोलेशन मरीजों के ठीक होने में इंस्टिट्यूशनल की अपेक्षा अधिक प्रभावी सिद्ध हुआ है. कोरोना संक्रमितों का उपचार कर रहे डॉक्टर सहजानंद, प्रभात रंजन को प्रेरणा स्रोत बताते हैं. वहीं, कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर जितेंद्र सिंह का कहना है कि मरीजों को हॉस्पिटल तभी जाना चाहिए, जब स्थिति गंभीर हो.

 

Advertisement
Advertisement