scorecardresearch
 

क्या बिहार में दस्तक देने लगी है कोरोना की तीसरी लहर? मधुबनी में बढ़े मामले

बिहार के मधुबनी जिले में पिछले दो दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल देखने को मिला है. मधुबनी में पिछले दो दिन में 67 नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement
X
बिहार के मधुबनी में बढ़ें कोारोना के केस (प्रतीकात्मक तस्वीरः पीटीआई)
बिहार के मधुबनी में बढ़ें कोारोना के केस (प्रतीकात्मक तस्वीरः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना केस में उछाल से स्वास्थ महकमे में हड़कंप
  • स्वास्थ्य मंत्री बोले- हम जिला प्रशासन के संपर्क में

क्या बिहार में कोरोना वायरस की महामारी की तीसरी लहर का आगाज हो चुका है? क्या मधुबनी जिला कोरोना संक्रमित मरीजों का नया हॉटस्पॉट बन गया है? यह तमाम सवाल इस वजह से उठ रहे हैं क्योंकि बिहार के मधुबनी जिले में पिछले दो दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल देखने को मिला है. मधुबनी में पिछले दो दिन में 67 नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल से बिहार आने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर कोरोना एंटीजन जांच करवाई जा रही है. मधुबनी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों की जांच की गई तो 35 यात्री संक्रमित पाए गए. इससे पहले रविवार को मुंबई से आने वाली पवन एक्सप्रेस से आए यात्रियों की जांच में 32 यात्री संक्रमित पाए गए थे. 

मधुबनी में पिछले 2 दिनों में 67 नए संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है. हालांकि, जिले के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिन 67 लोगों की एंटीजन जांच रेलवे स्टेशन पर करवाई गई थी, उनमें से तीन लोगों की दोबारा एंटीजन जांच उनके गांव पर करवाई गई. इसमें उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Advertisement

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

मधुबनी के सिविल सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार झा ने कहा कि एंटीजन जांच में कुछ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन अचानक इस तरह से बाहर से आने वाले यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आना संदेह उत्पन्न करता है. जो भी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, उनका आरटी पीसीआर टेस्ट भी कराया जा रहा है. इस बात की भी जांच कराई जा रही है कि जो एंटीजन किट जांच में इस्तेमाल की जा रही है वह कहीं खराब तो नहीं.

स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये बयान

मधुबनी में कोरोना केस अचानक बढ़ने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि हम जिला प्रशासन के संपर्क में हैं. सभी यात्रियों का दोबारा से आरटी पीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी संक्रमित हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले को लेकर अलर्ट पर है.

 

Advertisement
Advertisement