केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मोदी के शानदार नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था एक बार फिर से पटरी पर आ रही है. विकास दर तेजी से बढ़ रही है. पड़ोसी देशों से संबंध मजबूत हो रहे हैं. शक्तिशाली देश भारत को तवज्जो दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के एक साल पूरा होने पर पटना में गडकरी ने कहा कि एनडीए की सरकार जब एक साल पहले मई 2014 में सत्ता में आई थी, तब अर्थव्यस्था पटरी से उतरी हुई थी. अब अर्थव्यवस्था में आया बदलाव दिखाई पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौर में पड़ोसी देशों से भारत के संबंध अच्छे नहीं थे. लेकिन नमो की सरकार बनने के बाद स्थिति सुधरी है. बांग्लादेश में चार स्थानों से बस सर्विस शुरू की गई है. अमेरिका ने मोदी को खुद वीजा दिया. उनकी यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रोटोकाल दरकिनार कर उन्हें खुद रिसीव करने आए.
पिछले 60 साल देश को गरीबी देने वाली कांग्रेस को मोदी से पिछले एक साल में किए काम के बारे में पूछने का कोई हक नहीं है. कांग्रेस केवल विरोध करना जानती है, जबकि बीजेपी की सरकार काम करने में विश्वास करती है.
गडकरी ने कहा कि वह हर विधानसभा में एक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहते हैं. यहां से लोग ट्रेनिंग लेकर एक कुशल ड्राइवर बन सकेंगे. इससे होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी.