scorecardresearch
 

घंटे के हिसाब से रूम, नाबालिग सहित आपत्तिजनक हालत में मिले 5 कपल... पटना में पकड़ा गया सेक्स रैकेट

राजधानी पटना के पास इलाके में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. यहां एक नाबालिग कपल सहित पांच कपल को पुलिस ने पकड़ा है. ये सभी होटल में आपत्तिजनक हालत में थे. पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि उसे जबरन पकड़कर होटल में ले जाया गया था.

Advertisement
X
पटना में पकड़ा गया सेक्स रैकेट. (Representational image)
पटना में पकड़ा गया सेक्स रैकेट. (Representational image)

बिहार की राजधानी पटना में सेक्स रैकेट (sex racket) का खुलासा हुआ है. यहां राजीव नगर एरिया के नेपाली नगर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा और 4 कपल, 1 नाबालिग लड़का-लड़की को हिरासत में ले लिया. जब पुलिस पहुंची तो कमरों में लड़का लड़की आपत्तिजनक हालत में मिले. थाना प्रभारी ने कहा कि सूचना मिल रही थी कि होटल की आड़ में देह व्यापार चल रहा है, इसी के बाद पुलिस ने छापा मारा.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर का है. यहां स्थित एक होटल में करीब 20 कमरे हैं. यहां काफी दिनों से युवक और युवतियों का जमावड़ा लग रहा था. सूचना के बाद जब पुलिस टीम पहुंची तो कमरों में लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस का कहना है कि होटल में अवैध तरीके से लड़के-लड़कियों को रूम मुहैया कराया जाता था और घंटे के हिसाब से पैसा वसूला जाता था.

पुलिस ने मारा छापा तो आपत्तिजनक हालत में मिले कपल... पटना में पकड़ा गया सेक्स रैकेट

पुलिस ने होटल के मैनेजर समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया है. जो लोग मौके पर होटल में मिले, उन सभी का रजिस्टर में नाम पता दर्ज नहीं था. पुलिस को 4 बालिग और एक नाबालिग कपल मौके पर मिला, जिन्हें पकड़कर पुलिस थाने ले गई.

इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने क्या बताया?

राजीव नगर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को राजीव नगर थाने की पुलिस ने महावीर कॉलोनी में घेराबंदी कर छापेमारी की. होटल से 4 कपल, 1 नाबालिग लड़का-लड़की को हिरासत में लिया गया है. एक नाबालिग लड़की ने पूछताछ में बताया कि उसे लड़कों के द्वारा ब्लैकमेल कर होटल में लाया गया और डरा धमकाकर उसके साथ गंदा काम करने की कोशिश की जा रही थी. फिलहाल इस मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है. नाबालिग को शेल्टर होम भेजा जाएगा. (रिपोर्ट शुभम लाल)

Live TV

Advertisement
Advertisement