scorecardresearch
 

Bihar: पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत और 7 घायल

बिहार के पूर्णिया में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत गई. सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा कि एक ही गांव के 11 लोग पूर्णिया जिले के सिविल कोर्ट में गवाही देने जा रहे थे. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

Advertisement
X
ऑटो और बस में भीषण टक्कर
ऑटो और बस में भीषण टक्कर

बिहार के पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां ऑटो और बस की टक्कर हो गई. इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में घायल सात लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके हादसे की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मामला पूर्णिया जिले के नगर थाना क्षेत्र का है. यहां एक ही गांव के 11 लोग ऑटो से धमदाहा के बिशनपुर से पूर्णिया सिविल कोर्ट में किसी मामले में गवाही देने जा रहे थे. परोरा में इथनॉल फैक्ट्री के नजदीक सामने से आ रही बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रसत हो गया. उसके परखच्चे उड़ गए. 

घायलों को अस्पताल भेजा गया 

हादसे में ऑटो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

Advertisement

बस चालक हादसे के बाद फरार- पुलिस 

इस मामले में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी बस चालक फरार है. पुलिस जल्द बस के मालिक का पता लगाकर उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाएगी.

 
 

Advertisement
Advertisement