scorecardresearch
 

Samastipur: एक घंटा देरी से पहुंची कोविड स्पेशल ट्रेन, यात्री रहे परेशान

समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा और लहेरियासराय के बीच आज रेलवे लाइन का पॉइंट फेल हो जाने से ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. इस वजह से नई दिल्ली से दरभंगा आने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (कोविड स्पेशल) लगभग एक घंटे तक आउटर पर सिग्नल का इंतजार करती रही.

Advertisement
X
ट्रेन लेट होने से यात्री परेशान
ट्रेन लेट होने से यात्री परेशान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पॉइंट फेल होने की वजह से ट्रेन सेवा हुई बाधित
  • कोविड एक्सप्रेस के नाम से चल रही बिहार संपर्क क्रांति
  • दरभंगा और लहेरियासराय के बीच रेलवे लाइन पॉइंट हुई थी फेल

समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा स्टेशन पर दिल्ली की ओर से आने वाली कोविड स्पेशल ट्रेन एक घंटा देरी से पहुंची. रेल मंडल अधिकारियों ने बताया कि दरभंगा और लहेरियासराय के बीच रेलवे लाइन पॉइंट फेल होने के चलते ट्रेन मार्ग अवरुद्ध हो गया. रेलवे के इंजीनियर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद इसे सही किया, जिसके बाद ट्रेन गंतव्य तक पहुंच सकी. 

Advertisement

परेशान दिखे यात्री 
समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा और लहेरियासराय के बीच आज रेलवे लाइन का पॉइंट फेल हो जाने से ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. इस वजह से नई दिल्ली से दरभंगा आने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (कोविड स्पेशल) लगभग एक घंटे तक आउटर पर सिग्नल का इंतजार करती रही. ट्रेन के देरी से पहुंचने के कारण यात्री परेशान दिखाई दिए. कई यात्री तो बीच रास्ते में ही उतरक रेलवे लाइन पार करते देखे गए. 

देखें: आजतक LIVE TV

रेलवे अधिकारी ने क्या कहा?
रेल मंडल अधिकारी ने बताया कि सोमवार को समस्तीपुर से समय पर ट्रेन चली, लेकिन दरभंगा स्टेशन से पहले पॉइंट फेल होने के कारण 1 घंटे तक ट्रेन आउटर पर रुकी रही. इस दौरान रेलवे इंजीनियर्स की टीम ने पॉइंट को सही किया, जिसके बाद ट्रेन गंतव्य तक पहुंची. 

Advertisement

दरभंगा पहुंचने में हो रही देरी
बताया जा रहा है कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलकर बिहार में अपने सही समय पर पहुंच जाती है, लेकिन दरभंगा पहुंचने में ट्रेन को देरी होती है. इस मामले में रेलवे अधिकारी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के किसनपुर स्टेशन के पास विद्युत तार के फेल हो जाने से ट्रेन घटों तक रुकी रही.

(इनपुट-जहांगीर आलम)

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement