बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीपी ठाकुर का कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत हो.
इससे पूर्व सोमवार को राज्यसभा के उम्मीदवार सीपी ठाकुर और आरके सिन्हा ने अपना पर्चा दाखिल किया. दोनों ने चार-चार सेट के साथ पर्चा भरा है. इस दौरान सीपी ठाकुर ने नीतीश कुमार को एक चुनौती बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नीतीश कुमार की सरकार है, प्रशासन उनका है. यह बीजेपी के लिए चुनौती तो है.
वहीं, आम आदमी पार्टी की आलोचना करते हुए सीपी ठाकुर ने कहा कि उनकी कलई बड़ी जल्दी खुल गई. जनता सब देख रही है. उन्होंने मनसे की टोल टैक्स को लेकर चल रही कार्रवाई की भी कड़ी आलोचना की है.