scorecardresearch
 

चितकार रैली है नीतीश की अधिकार रैली: CPI

दिल्ली के रामलीला मैदान में 17 मार्च को होने जा रही है जेडीयू की अधिकार रैली पर सीपीआई नेता अतुल कुमार अंजान ने शनिवार को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली चितकार रैली है.

Advertisement
X

दिल्ली के रामलीला मैदान में 17 मार्च को होने जा रही है जेडीयू की अधिकार रैली पर सीपीआई नेता अतुल कुमार अंजान ने शनिवार को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली चितकार रैली है.

अतुल कुमार अंजान ने कहा, 'नीतीश कुमार की दिल्ली में न तो अधिकार रैली है और न बीजेपी की पटना में हुंकार रैली है, यह सब सत्ता के लिए चितकार रैली है.'

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की स्थिति मायावती जैसी हो गई है, जो अपने जिलों में दौरा नहीं कर पा रहे है, इसलिए दिल्ली में रैली करने आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement