बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार डीजीपी अशोक सिंघल समस्तीपुर पहुंचे. यहां पर पुलिस के मुखिया ने अपने विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद डीजीपी से बिहार में बढ़ते अपराध पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले बिहार में अपराध घटे हैं. ये हम नहीं, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट कह रही है. हम सिर्फ तथ्यों की बात ही करते हैं. तथ्य और आंकड़े ऐसे किसी भी बात से इत्तेफाक नहीं रखती है कि अपराध बहुत बढ़े हैं.
डीजीपी ने आगे कहा, "बिहार की जिस 20 मामलों में एनसीआरबी की रैंकिंग है, उसमें एक-दो मामलों को छोड़ दिया जाए तो अपराधों में कमी आई है. ये बिहार पुलिस के मेहनत का नतीजा है. इस साल भी हमारी पुलिस आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए काम कर रही है.
डीजीपी सिंघल ने कहा कि शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. इस मामलें में बड़े-बड़े लोग शामिल हैं. उनको पकड़ कर अवैध रूप से शराब को लाने से रोका जाएगा. इस कड़ी में इस साल बंगाल, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश से 62 बड़े-बड़े कारोबारियों को पकड़ा गया है.
बिहार में पुलिस पर हुए हमले के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि ऐसे 239 अपराधियों को चिन्हित कर उनपर कड़ा एक्शन लिया गया है. भूमि माफियाओं पर भी नकेल कसने के लिए कार्रवाई की जा रही है. इस पर बहुत हद तक अंकुश लगाया गया है.