बक्सर में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मामला बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है जहां अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक से आ रहे 24 साल के दुर्गेश सिंह को बदमाशों ने सिर में गोली मार दी. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
यह घटना बक्सर के सिकरौल नहर मार्ग पर इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के पास हुई है. जानकारी के मुताबिक कोरान सराय थाना क्षेत्र निवासी दुर्गेश सिंह अपने दो अन्य साथियों अंकित कुमार और सुशांत कुमार के साथ बक्सर की तरफ जा रहे थे. इसी बीच तीन की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने दुर्गेश और उसके साथियों को रोका उनसे हाथापाई करने लगे.
बदमाशों के हाथ में बंदूक देखकर दुर्गेश और उसके दोनों साथी भागने लगे. इसी दौरान बदमाशों ने खदेड़ कर दुर्गेश नाम के युवक को पकड़ लिया और "यही है, यही है" कहते हुए उसे गोली मार दी. गोली दुर्गेश के सिर में लगी जिसके बाद अपराधी भी मौके से फरार हो गए. इसके बाद दुर्गेश के दोनों दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हत्या की इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दुर्गेश के साथ जो अन्य युवक है उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल उन्होंने इतना ही बताया है कि अज्ञात अपराधकर्मियों ने इस घटना को अंजाम दिया और भाग निकले.
वहीं मृतक दुर्गेश की मां ने कहा कि सुबह ही उनका बेटा किसी काम से घर से बाहर निकला था और कहा था कि जल्द ही लौट आएगा. पुलिस के मुताबिक दुर्गेश के दोनों दोस्तों ने बताया कि वो किसी से पैसे लेने के लिए घर से निकले थे लेकिन बीच में ही हत्या कर दी गई.
अब पुलिस जांच कर रही है कि कहीं दुर्गेश की हत्या पैसों के विवाद में तो नहीं हुई है. हालांकि पुलिस कह रही है कि जांच के बाद इस बात का खुलासा होगा कि युवक की हत्या क्यों की गई है.
ये भी पढ़ें: