scorecardresearch
 

Video: नदी में दिखे मगरमच्छ, छठ पूजा में अर्घ्य देते समय सावधान रहने की चेतावनी जारी

गोपालगंज में गंडक नदी के पास डुमरिया घाट पर कई विशाल मगरमच्छ दिखाई दिए. मगरमच्छों को देख वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. कई लोगों ने तो मगरमच्छों के वीडियो भी बनाए. अब छठ पर्व के चलते प्रशासन ने भी घाट के चारों ओर बैरिकेडिंग करवानी शुरू कर दी है. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.

बिहार के गोपालगंज में गंडक नदी के पास छठ घाट पर कई विशाल मगरमच्छ दिखाई दिए. घटना डुमरिया घाट के पास की है. इतने सारे मगरमच्छों को देख घाट पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. कई लोग तो घाट से कोसों दूर भाग खड़े हुए तो कई लोग मगरमच्छों के वीडियो बनाने लगे. एक वीडियो तो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ है.

Advertisement

बता दें, चार दिवसीय छठ महापर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदी के किनारे घाट पर जाते हैं. छठ व्रती कल नहाय-खाय के साथ गंडक नदी में स्नान करते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं में मगरमच्छों को लेकर डर बन गया है. वहीं, गंडक नदी के घाट पर चारों तरफ जिला प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग करवाई जा रही है ताकि श्रद्धालु गहरे पानी में न जा सकें.

प्रशासन ने कई संवेदनशील स्थानों पर गोताखोरों की तैनाती भी कर दी है. दूसरी तरफ डुमरिया घाट पर विशाल मगरमच्छ दिखने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. छठ व्रतियों से बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करने और भगवान भास्कर को अर्ध्य देने की अपील की गई है. प्रशासन की ओर से मगरमच्छ से सावधान रहने के लिए बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. एसडीआरएफ को भी घाट पर तैनात किया जा रहा है.

Advertisement

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि मगरमच्छ के मिलने के बाद गंडक नदी के सभी घाटों पर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. कहा गया है कि घाट के किनारे सावधानीपूर्वक जाएं और भगवान भास्कर को बैरिकेडिंग के अंदर से ही अर्घ्य दें.

Live TV

Advertisement
Advertisement