scorecardresearch
 

लालू प्रसाद के परिवार में नंबर 1 की जंग!

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद इन दिनों अपनी छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं. राजलक्ष्मी की शादी एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के भतीजे से होनी है. लेकिन यूपी में रिश्तों से आगे बढ़कर सियासत की इस बंधती डोर के बीच असली सवाल बिहार का है, क्योंकि यहां 'लालू परिवार' के भविष्य और इस बाबत एक चेहरे की तलाश जारी है.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव की फाइल फोटो
लालू प्रसाद यादव की फाइल फोटो

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद इन दिनों अपनी छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं. राजलक्ष्मी की शादी एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के भतीजे से होनी है. लेकिन यूपी में रिश्तों से आगे बढ़कर सियासत की इस बंधती डोर के बीच असली सवाल बिहार का है, क्योंकि यहां 'लालू परिवार' के भविष्य और इस बाबत एक चेहरे की तलाश जारी है.

Advertisement

बिहार की सियासी पारी में जेडीयू और आरजेडी एक होकर जनता परिवार बनाने की कवायद में हैं, लेकिन असल सवाल उस चेहरे को लेकर है जो इस रेस में आरजेडी का प्रतिनिधि‍त्व करेगा या करेगी. 'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, असल समस्या यह है कि लालू प्रसाद खुद चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद चुनाव नहीं लड़ सकते. ऐसे में यह तय करना मुश्कि‍ल हो रहा है कि जनता परिवार और आगामी विधानसभा चुनाव में आरजेडी का चेहरा कौन होगा.

परिवार से ऊपर सियासत की इस रेस में सबसे पहला नाम लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती का है. 38 साल की मीसा लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं और हार भी चुकी हैं. लालू के बड़े सुपुत्र तेज प्रताप (27) और छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद (25) भी इस रेस में हैं. लेकिन अब तक तेज प्रताप पारिवारिक व्यस्ताओं से ही जुड़े और जुटे नजर आए हैं. जबकि तेजस्वी मोटरसाइकिल शोरूम का संचालन करते हैं. बताया जाता है कि राबड़ी देवी खुद तेज प्रताप को इस रेस में आगे बढ़ाना चाहती हैं, लेकिन मीसा भारती अपने भाई को कड़ी टक्कर दे रही हैं.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो राबड़ी खुद राज्यसभा के भरोसे सदन की राह तय करना चाहती हैं. लोकसभा चुनाव में वह सारण सीट से हार का स्वाद चख चुकी हैं. एक आरजेडी नेता ने कहा, 'अभी तक लालू प्रसाद की किसी संतान ने खुलकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन कभी अपनी बहन और छोटे भाई के लिए पार्टी में जगह बनाने वाले तेज प्रताप अब खुद आगे आ रहे हैं. वह पब्लि‍क मीटिंग में पिता का साथ देते हैं और अतिथि‍यों से मुलाकात भी करते हैं.'

खुद को आगे कर रहे हैं तेज प्रताप
हाल ही आरजेडी युवा मोर्चा में तेज प्रताप के समर्थकों ने फेसबु‍क पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया कि तेज प्रताप आरएसएस के खिलाफ हमले की तैयारी में हैं. मीसा भारती और तेजस्वी भी सोशल नेटवर्क पर हैं और ट्विटर पर एक्टिव हैं. खास बात यह भी है कि पूरे प्रदेश में पार्टी के युवा मोर्चा के लिए बीते साल बैठक करने वालों में तेजस्वी का नाम सबसे आगे है. यही नहीं, उन्होंने टिकट बंटवारे में युवाओं की 50 फीसदी हिस्सेदारी का आश्वासन भी दिया है.

दूसरी ओर, सूत्रों का कहना है कि लालू अपने दोनों बेटों की कार्यशैली से खासे खुश हैं. लेकिन वह तेजस्वी के बोलने के ढंग और किसी विषय पर उनकी तैयारी से ज्यादा प्रभावित नजर आते हैं. हालांकि इन सब के बीच मीसा भारती भी हैं, जो जनता परिवार के सत्ता में आने पर डिप्टी सीएम पद की दावेदार मानी जा रही हैं.

Advertisement

लालू प्रसाद के परिवार से जुड़े एक करीबी ने कहा, 'आगामी चुनाव में मीसा भारती एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली हैं. जबकि तेज प्रताप और तेजस्वी सोनपुर या राघोपुर से चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन असली लड़ाई परिवार के अंदर नंबर-1 के ताज को लेकर होने वाली है.'

Advertisement
Advertisement