बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने बुधवार रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस के अनुसार, इमामगंज थाने में स्थित सीआरपीएफ की 159 बटालियन कैंप का जवान जितेन्द्र कुमार रात को ड्यूटी पर था और इसी दौरान उसने अपनी ए. के. 47 रायफल से खुद को गोली मार ली, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
मृतक मधुबनी जिले का रहने वाला था और डेढ़ महीने पहले ही यहां आया था.
पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गया स्थित अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.