श्रीनगर आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया. शहीद जवान मुजाहिद खान को नमन करने बिहार का पूरा आरा जिला उमड़ पड़ा. उनके गांव में लोगों का हुजूम श्रद्धाजंलि देने पहुंचा. बता दें कि श्रीनगर के करन नगर में हुए सीआरपीएफ कैंप पर हमले में मोजाहिद खान की शहादत हुई थी.
Bihar: Mortal remains of CRPF Jawan Mujahid Khan being taken for last rites in Arrah. He lost his life in Srinagar's #KaranNagar encounter. pic.twitter.com/Qfo0v0PWOC
— ANI (@ANI) February 14, 2018
बिहार सरकार से नाराज परिजन
शहीद के परिजन बिहार सरकार से नाराज हैं. उन्होंने बिहार सरकार द्वारा घोषित 5 लाख मुआवजा लेने से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा सरकार शहादत के साथ मजाक कर रही है. उनके कजिन ने कहा, 'मेरा भाई शराब पीकर नहीं मरा हैं बल्कि देश के लिए कुर्बान हुआ है.'
बिहार सरकार से नहीं पहुंचा कोई
शहीद जवान के कजिन ने कहा कि राज्य सरकार से और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों में से कोई भी श्रद्धाजंलि देने नहीं पहुंचा. इसके चलते परिजन समेत गांव वालों में दुःख के साथ काफी आक्रोश है.
बता दें कि मोजाहिद खान बिहार के आरा के निवासी हैं. 2011 में वो सीआरपीएफ के 49वीं बटालियन में भर्ती हुए. उनकी ट्रेनिंग केरल के पलीपुरम में हुई थी.
वहीं जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप मैं शहीद सेना के जवान राकेश रतूड़ा को देहरादून में श्रद्धांजलि दी गई. उनके पार्थिव शरीर पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने भी पुष्पांजलि अर्पित की.
आपको बता दें कि शनिवार तड़के जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में 6 जवान शहीद हुए थे और एक आम नागरिक की भी मौत हुई थी.