scorecardresearch
 

बिहार: नक्‍सलियों से मुठभेड़ में CRPF का अफसर शहीद

बिहार के जमुई जिले में शुक्रवार को नक्‍सलियों से हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक अफसर शहीद हो गया. जिले के खैरा और चरकापत्थर थाना क्षेत्र के लखारी गांव स्थित जंगल में सुरक्षाबलों और नक्‍सलियों के बीच सुबह से लेकर दोपहर करीब दो बजे तक मुठभेड़ चली.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बिहार के जमुई जिले में शुक्रवार को नक्‍सलियों से हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक अफसर शहीद हो गया. जिले के खैरा और चरकापत्थर थाना क्षेत्र के लखारी गांव स्थित जंगल में सुरक्षाबलों और नक्‍सलियों के बीच सुबह से लेकर दोपहर करीब दो बजे तक मुठभेड़ चली. उधर, जवानों ने आरोप लगाया है कि मुठभेड़ के दौरान उन्‍हें पर्याप्‍त मदद नहीं मिली और वे प्रशासन के इस कदम से नाराज बताए जा रहे हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के जवानों की ओर से लखारी गांव स्थित जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान उनका नक्सलियों से सामना हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कई घंटों तक गोलीबारी हुई. मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ की 7वीं बटालियन के सेकेंड इन कमांड हीरा कुमार झा शहीद हो गए. सुरक्षाबलों ने चार नक्‍सलियों सहित सात संदिग्‍धों को भी पकड़ा है. इनमें से एक जोनल कमेटी कमांडर सिद्धू कोड़ा की पत्नी रीना है. पकड़े गए नक्‍सलियों के पास से राइफल, बंदूक और पुलिस से लूटे गए पिस्टल भी बरामद हुए हैं.

सुरक्षाबलों ने आरोप लगाया है कि मुठभेड़ के दौरान उन्‍हें स्थानीय प्रशासन से पर्याप्‍त मदद नहीं मिली. बताया जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान मौसम खराब होने की वजह से हेलिकॉप्टर की सुविधा मुहैया नहीं कराई जा सकी.

Advertisement

मुठभेड़ में शहीद हुए एचएन झा का परिवार नई दिल्ली में रहता है लेकिन इनका पुश्तैनी घर धनबाद में है. घटना की सूचना मिलते ही शहीद की पत्नी वीनू झा, बेटी कीर्ति (11) और बेटा शौर्य (08) दिल्ली से रांची होते हुए धनबाद के लिए रवाना हो गए. झा का अंतिम संस्कार धनबाद में ही किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement