scorecardresearch
 

दलित युवक की बारात पर दबंगों ने किया हमला, बारातियों को पीटा

गुस्से में आकर दबंगों ने ना केवल बरातियों पर हमला बोल दिया बल्कि उनके ऊपर पत्थरबाजी भी की और कई राउंड फायरिंग भी. इस हमले में कई बाराती घायल हो गए और उन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं.

Advertisement
X
दबंगों ने शादी में किया हंगामा
दबंगों ने शादी में किया हंगामा

Advertisement

बिहार के वैशाली जिले में दलित युवक की पिटाई और उत्पीड़न का मामला सामने आया है. बीते शनिवार को दलित युवक सुधीर पासवान की शादी थी और दुल्हन मुन्नी पासवान वैशाली के राजापाकर इलाके के राजपूताना टोला में रहती थी जहां पर ज्यादातर ऊंची जाति के लोग रहते थे. शिकायत है कि शादी में दबंगों ने व्यवधान डाला और युवक की पिटाई कर दी.  

सुधीर पासवान शनिवार रात अपनी बारात लेकर राजपूताना टोला पहुंचे तो इलाके में मौजूद दबंगों ने बारातियों के ऊपर हमला कर दिया. दबंगों का आरोप था कि सुधीर कुमार की बारात में बज रहे DJ संगीत की आवाज बहुत ज्यादा थी जो उन्हें नागवार गुजरी. गुस्से में आकर दबंगों ने ना केवल बारातियों पर हमला बोल दिया बल्कि उनके ऊपर पत्थरबाजी भी की और कई राउंड फायरिंग भी. इस हमले में कई बाराती घायल हो गए और उन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि दूल्हे पक्ष को यह बात पहले से ही पता थी कि राजपूताना टोला में बारात ले जाना खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे पहले भी कई बार जब राजपूताना टोले में कोई भी बारात गई है तो उनके साथ मारपीट की घटना हो चुकी है.

शादी के दिन बारातियों की सुरक्षा को लेकर दूल्हे के पक्ष ने पुलिस को सुरक्षा के लिए आवेदन किया था जिसके बाद पुलिस विभाग ने बारातियों को सुरक्षा मुहैया कराई थी.

गौरतलब है कि सुधीर पासवान की बारात जैसे ही राजपूताना टोला में पहुंची वहां के दबंगों ने बारातियों पर हमला कर दिया और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. बारातियों को सुरक्षा दे रही पुलिस पार्टी भी इस घटना में घायल हो गई. दबंगों की तरफ से हो रही पत्थरबाजी में कई बाराती घायल हो गए और वहां से भाग गए. जैसे-तैसे पुलिस वालों ने दूल्हे को सही सलामत दुल्हन के घर तक पहुंचाया और फिर विवाह संपन्न हुआ.

इस पूरे मामले को लेकर दबंगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Advertisement