scorecardresearch
 

पटना से दिल्ली आ रही जनसाधारण एक्सप्रेस के 4 डब्बे पटरी से उतरे

दानापुर से दिल्ली के आनंद विहार आ रही जनसाधारण एक्सप्रेस के चार डब्बे पटरी से उतर गए. स्टेशन से ट्रेन के खुलते ही चारों डब्बे बेपटरी हो गए, जिसके बाद राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंची.

Advertisement
X
जनसाधारण एक्सप्रेस पटरी से उतरी (फोटो- एएनआई)
जनसाधारण एक्सप्रेस पटरी से उतरी (फोटो- एएनआई)

Advertisement

दानापुर से दिल्ली के आनंद विहार आ रही जनसाधारण एक्सप्रेस के चार डब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, अच्छी खबर ये है कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक दोपहर 4 बजकर 10 मिनट पर दानापुर स्टेशन से जनसाधारण एक्सप्रेस चली और खुलने के साथ ही ट्रेन के इंजन के बाद दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवां डब्बा पटरी से उतर गया.

हादसे के बाद मौके पर पहुंची टीम ने जांच शुरू की. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लगातार हो रहे हादसों के बावजूद रेलवे की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में हुए अमृतसर रेल हादसे में 60 लोगों की जान चली गई थी.

19 अक्टूबर को दशहरा के दिन रावण दहन के दौरान हुए इस हादसे में 60 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement