दानापुर से दिल्ली के आनंद विहार आ रही जनसाधारण एक्सप्रेस के चार डब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, अच्छी खबर ये है कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक दोपहर 4 बजकर 10 मिनट पर दानापुर स्टेशन से जनसाधारण एक्सप्रेस चली और खुलने के साथ ही ट्रेन के इंजन के बाद दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवां डब्बा पटरी से उतर गया.
Patna: Four coaches of Jan Sadharan Express derailed near central cabin Danapur station at around 3:50 pm today. No casualties reported. Further details awaited. #Bihar pic.twitter.com/28qMkBmyGj
— ANI (@ANI) November 4, 2018
हादसे के बाद मौके पर पहुंची टीम ने जांच शुरू की. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लगातार हो रहे हादसों के बावजूद रेलवे की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में हुए अमृतसर रेल हादसे में 60 लोगों की जान चली गई थी.
19 अक्टूबर को दशहरा के दिन रावण दहन के दौरान हुए इस हादसे में 60 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए.