scorecardresearch
 

दरभंगाः फिर से जलमग्न हुई हाउसिंग कॉलोनी, बाढ़ की वजह से पलायन कर गए निवासी

बागमती नदी में जैसे-जैसे पानी का जलस्तर बढ़ता गया वैसे-वैसे इस हाउसिंग कॉलोनी में भी पानी घर करता चला गया और आज हालात ऐसे हो गए हैं कि कॉलोनी में जहां 200 फ्लैट हैं, यहां एक भी इंसान मौजूद नहीं है.

Advertisement
X
दरभंगा नदी में बाढ़ की वजह से लोग हो रहे परेशान (फोटो-ITGD)
दरभंगा नदी में बाढ़ की वजह से लोग हो रहे परेशान (फोटो-ITGD)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉलोनी में 200 फ्लैट लेकिन यहां अभी एक भी इंसान मौजूद नहीं
  • यहां बने सभी फ्लैट के ग्राउंड फ्लोर में घुटने से ज्यादा पानी भर गया
  • हर साल बाढ़ की वजह से 3 से 4 महीने के लिए चले जाते हैं लोग

बिहार में बागमती नदी में जो बाढ़ की स्थिति है उसके कारण दरभंगा जिले के कई इलाके पूरी तरीके से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से शहरी इलाकों के लोग भी परेशान हैं और शहर के भास्कर आवास हाउसिंग कॉलोनी की स्थिति इतनी खतरनाक है कि यहां रहने वाले सभी लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं.

Advertisement

जिले में एक तरफ जहां ग्रामीण इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है और हजारों की आबादी प्रभावित हुई है तो वहीं दूसरी तरफ शहरी इलाके भी बाढ़ से अछूते नहीं हैं.

दरभंगा शहर से केवल 7 किलोमीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 57 के पास बना भास्कर आवास हाउसिंग कॉलोनी हर साल की तरह इस बार भी पूरी तरीके से जलमग्न हो चुकी है.

घर पर ताला लगाने को मजबूर

बागमती नदी में जैसे-जैसे पानी का जलस्तर बढ़ता गया वैसे-वैसे इस हाउसिंग कॉलोनी में भी पानी घर करता चला गया और आज हालात ऐसे हो गए हैं कि कॉलोनी में जहां 200 फ्लैट हैं, यहां एक भी इंसान मौजूद नहीं है. इस कॉलोनी में रहने वाले सभी लोगों ने अपने घर में ताला लगा दिया है और पलायन कर चुके हैं.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- बिहार में प्रलयकारी बाढ़, 4 जिले प्रभावित, कहीं दुकान-मकान-खेत डूब रहे हैं तो कहीं इंसान

भास्कर आवास हाउसिंग कॉलोनी में बने सभी फ्लैट के ग्राउंड फ्लोर में घुटने भर से ज्यादा पानी भरा हुआ है. ऐसा नहीं है कि इस कॉलोनी में रहने वाले लोगों के साथ पहली बार ऐसा हो रहा है. हर साल बागमती का पानी भास्कर आवास में घर कर जाता है जिसके कारण तकरीबन 3 से 4 महीने के लिए यहां पर रहने वाले लोग अपने घरों पर ताला लगाकर पलायन कर जाते हैं.

मनोज कुमार, इस इलाके के स्थानीय का कहना है कि पिछले 1 हफ्ते से बागमती का पानी इस हाउसिंग कॉलोनी में घुसना शुरू हो गया जिसके कारण यहां के लोगों ने अपने घरों में ताला लगा दिया और दूसरे स्थानों पर चले गए. उनका कहना है कि हर साल इसी तरीके की मुश्किलों का सामना यहां के लोगों को झेलना पड़ता है. जब बाढ़ का पानी कुछ कम होगा तब सब लोग वापस आ जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement