scorecardresearch
 

धीरेंद्र शास्त्री से मिलने बागेश्वर धाम निकला बिहार का युवक लापता, खोजबीन में जुटी पुलिस

धीरेंद्र शास्त्री से मिलने बागेश्वर धाम के लिए निकला दरभंगा (बिहार) का एक युवक लापता हो गया है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस युवक की खोजबीन में जुटी है. परिजनों ने दरभंगा के एसपी से गुहार लगाई, जिसके बाद दरभंगा पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस से संपर्क साधा है.

Advertisement
X
धीरेंद्र शास्त्री से मिलने निकला युवक लापता. (File Photo)
धीरेंद्र शास्त्री से मिलने निकला युवक लापता. (File Photo)

Bihar News: दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना इलाके का एक युवक ललन कुमार 4 फरवरी को बागेश्वर धाम के लिए निकला था. बताया जा रहा है कि बागेश्वर धाम पहुंचकर ललन ने पत्नी से बात की, लेकिन 6 फरवरी से ललन का मोबाइल बंद हो गया. इसके बात उसका कोई पता नहीं लगा. इस मामले की सूचना युवक के परिजनों ने दरभंगा एसपी से की. सिटी एसपी सागर कुमार ने तत्काल पूरी घटना को मध्यप्रदेश की पुलिस से साधा किया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि लापता ललन कुमार पेशे से सरकारी स्कूल में टीचर है. उसके दो बच्चे भी हैं. उसकी पत्नी सविता कुमारी पति की सुरक्षित घर वापसी के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही हैं.

दरभंगा के सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के लोग मिलने आए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा थाने में ललन के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई है. मध्यप्रदेश की पुलिस से दरभंगा पुलिस संपर्क में है. जो भी जानकारी मिलेगी, उसे परिवार के साथ शेयर किया जाएगा.

घटना को लेकर क्या बोली लापता युवक की पत्नी?

लापता युवक ललन की पत्नी सविता कुमारी ने बताया कि ललन कुमार चार फरवरी को दरभंगा स्टेशन से बागेश्वर धाम के लिए निकले थे. बागेश्वर धाम पहुंचने के बाद बात हुई थी. छह फरवरी को आखिरी बार बात होने के बाद फोन बंद आ रहा है. इसकी सूचना पुलिस को दी.

Advertisement

सविता ने कहा कि एक अंजान नंबर से फोन आया कि ललन अस्पताल में बेहोश हैं. इसके बाद परेशानी और बढ़ गई. इसके बाद पता चला कि ललन ने वहां के विधायक से भी मिलकर दरभंगा भेजने की गुहार लगाई. विधायक ने ललन को वहां की पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन पुलिस ने कहां पहुंचा दिया पता नहीं. पति अब तक घर नहीं लौटा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मामले को लेकर नीतीश सरकार पर साधा निशाना

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह.

दरभंगा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने लापता ललन के मामले को लेकर नीतीश कुमार सरकार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार खुद लापता है. सरकार यहां है ही नहीं. उन्होंने कहा कि पहले जब कोई लापता होता था तो पाताल से भी पुलिस उसे खोजकर निकाल लेती थी.

Advertisement
Advertisement